- गर्मी की छुट्टियों में स्कूल खोलकर एमडीएम बनाने के निर्देश की निकली हवा

- प्रिंसिपल, प्रधान सोए तो मॉनिटरिंग करने वाले जिम्मेदार भी बेपरवाह

SAHJANWA: गर्मी की छुट्टी में कहीं बच्चों की सेहत बिगड़ न जाए, इसके लिए शासन ने स्कूलों में एमडीएम बंद नहीं करने का निर्देश दिया है। इस दौरान प्रिंसिपल और प्रधान को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही मॉनिटरिंग के लिए डीएम ने एसडीएम व अन्य अधिकारियों को लगा रखा है। लेकिन, क्षेत्र में सभी स्कूलों में ताले लगे पड़े हैं। शुक्रवार को एसडीएम ने जांच की तो 4 में सभी 4 स्कूल बंद पाए गए थे। अभिभावकों की मानें तो इस एमडीएम के भरोसे यदि बच्चे रहें तब तो सेहत बनना दूर, भूखो मरने की नौबत आ जाएगी।

नहीं खुले विद्यालय

शुक्रवार को एसडीएम के निरीक्षण का भी विद्यालयों पर कोई असर नहीं हुआ। शनिवार को भी विद्यालय बंद रहे। प्राथमिक विद्यालय डुमरी में ताला बंद रहा। वहीं प्राथमिक विद्यालय बिसरी का भी यही हाल रहा। गांव के संजय मिश्रा, राजेश पांडेय, छोटू मिश्रा, आकाश त्रिपाठी, रवि पांडेय आदि ने बताया कि 20 मई को विद्यालय बंद हुआ था। तब से एक दिन भी न खुला, न एमडीएम बना।

क्षेत्र के विद्यालयों की जांच की जा रही है। आगे भी जांच जारी रहेगी। जिन विद्यालयों में एमडीएम नहीं बन रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

- दिनेश मिश्र, उपजिलाधिकारी