गोरखपुर (ब्यूरो)।इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने इस कोर्स में जरूरी बदलाव कर दिया है। इसके पीछे उद्देश्य अपने स्टूडेंट्स को अच्छे एनुअल सैलरी पैकेज पर रोजगार दिलाना है।
85 ने कराया रजिस्ट्रेशन
वीसी प्रो। राजेश ङ्क्षसह के मुताबिक पिछले दो सालों में संचालित इस कोर्स के प्रति स्टूडेंट्स ने विशेष रुचि दिखाई है। 45 स्टूडेंट्स अभी पढ़ाई कर रहे हैं। नए सेशन के लिए 85 स्टूडेंट्स ने रजिस्टे्रशन कराया है, जिनका एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होगा। यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट्स अन्य संस्थानों से पीछे न रहें, इसके लिए आईआईएचएम की मदद ली गई है। इसके अलावा ट्रेङ्क्षनग के लिए जिले के प्रतिष्ठित होटलों से संपर्क साधा गया है। वीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की पूरी कोशिश होगी कि इस कोर्स के स्टूडेंट्स को अपडेट शिक्षा दी जाए, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार प्राप्त करने में दिक्कत न आए।