- ब्लॉक प्रमुख पद के लिए यादव जाति से ही दो योद्धा मैदान में

- एक परिवार पाता रहा है गोरक्षपीठ का आशीर्वाद, इस बार दूसरे के साथ हैं सांसद योगी आदित्यनाथ

GORAKHPUR :

जंगल कौडि़या में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव इस बार और दिलचस्प होने वाला है। प्रमुख पद के चुनावी मैदान में अब तक दो योद्धा सामने आ चुके हैं। हर चुनाव में जाति, सत्ता, रुपए का जोर लगाने वाले इस बार जाति का दांव नहीं चल पाएंगे। क्योंकि दोनों ही योद्धा यादव जाति से हैं और इस जाति के ब्लॉक क्षेत्र में मात्र 27 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही हैं। इस तरह इस बार की लड़ाई जाति नहीं, बल्कि जमात के बलबूते ही लड़ी और जीती जा सकेगी। यह भी दिलचस्प है कि दोनों ही परिवार प्रमुख चुनाव के पुराने 'खिलाड़ी' हैं। इनमें एक परिवार को पूर्व में गोरक्षपीठ का आशीर्वाद प्राप्त रहा है तो इस बार गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने दूसरे के सिर पर अपना हाथ रख दिया है।

बनाया प्रतिष्ठा का सवाल

कड़ाके की ठंड में भी ब्लॉक क्षेत्र का चुनावी तापमान चढ़ा हुआ है। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के पूर्व प्रमुख बृजेश यादव के सिर पर हाथ रख देने से यह लड़ाई अब सिर्फ यहां के प्रत्याशियों की नहीं रह गई है। सपाई इसे अपनी प्रतिष्ठा का सीट बना चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद सपाइयों के हौसले बुलंद हैं और उनका दावा है कि जंगल कौडि़या का प्रमुख पद भी उनके खाते में ही जाएगा। टोनी के परिवार की बबुनी देवी 2001 में हुए चुनाव में योगी के समर्थन से मैदान में थीं। वर्तमान समय में बुढियाबारी के उसी परिवार के टोनी मैदान में हैं लेकिन वे योगी समर्थित कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेंगे। 2001 में हुए चुनाव के दौरान पत्थरबाजी, फायरिंग हुई थी। एक व्यक्ति की जान चली गई थी। इस बार भी इस चुनाव पर लोगों की नजर हैं कि कहीं हर हाल में परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए फिर कोई खूनी खेल न खेली जाए।

जंगल कौडि़या

बीडीसी सदस्य पद -117

कुल बीडीसी -116

वार्ड नंबर- 22 रिक्त

किस जाति के कितने वोटर

यादव- 27 सैंथवार- 13

निषाद- 17 ब्राम्हण- 9

बनिया- 6 हरिजन- 7

धोबी-9 पासी-4

कहार- 4 भूज- 2

धरिकार- 2 ठाकुर-5

बेल्दार -3 मुसलमान- 2

अन्य - 6