गोरखपुर (ब्यूरो)।होप की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दीपक और रवि चौधरी ने 31-31 रनों का योगदान किया, डिंडा ने 22 रन बनाएं। ओशियन ब्रिज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कृष्णकांत ने 3, पैरी और ऋषभ ने दो-दो विकेट लिए। अजय व आदित्य को एक-एक विकेट मिला। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओशियन ब्रिज की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी। ओशियन ब्रिज 8 रन से यह मैच हार गई।
बेस्ट बैट्समैन विकास
टीम से अजय मिश्रा ने सर्वाधिक 24, कुंदन मद्धेशिया ने 23, संदीप प्रजापति ने 21 व दीपक चंद्रा ने 18 रनों का योगदान दिया। होप क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक व धर्मेंद्र ने दो-दो विकेट तथा राहुल सिंह व डिंडा ने एक-एक विकेट लिए। इवेंट में मैन ऑफ द सीरीज मेधांश को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन विकास तिवारी, बेस्ट बॉलर धर्मेंद्र, बेस्ट फील्डर जोगिंदर को चुना गया। बेस्ट विकेटकीपर शैलेंद्र राव बने। विजेता एवं उप विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार रणंजय सिंह जुगनू ने विजेता टीम को 15000 के साथ ट्रॉफी व उपविजेता को 10000 का नगद व ट्रॉफी पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर सुधाकर यादव, विनय कुमार सिंह, विनोद सिंह, नरेंद्र मौर्या, नवीन सिंह, संदीप श्रीवास्तव, अभय पांडे, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह, रोहित सावंत, राहुल वर्मा, रवि सक्सेना आदि उपस्थित रहे।