- डीडीयूजीयू में तैनात होमगा‌र्ड्स को पिछले तीन महीने से नहीं मिली है सैलरी

- सैलरी न मिलने से होमगा‌र्ड्स ड्यूटी करने में कर रहे हैं आनाकानी

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की सिक्योरिटी व्यवस्था फिर से चौपट होने वाली है। पिछले महीने जहां पंचायत चुनाव को लेकर सभी होमगा‌र्ड्स बिना किसी सूचना के चुनाव ड्यूटी के लिए चले गए थे, वहीं आगे भी वह दूसरी रणनीति बनाने में लग गए हैं। ऐसा इसलिए कि पिछले तीन महीने से यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट में तैनात किए गए होमगा‌र्ड्स को सैलरी ही नहीं मिली है। इससे मायूस होमगा‌र्ड्स सुरक्षा व्यवस्था से हाथ खींचने की बात कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के कारण वह जिला कमांडेंट लगातार संपर्क करने की कोशिश में जुट गए हैं।

यूनिवर्सिटी ने किया लेट

डीडीयूजीयू की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नई व्यवस्था के तहत होमगा‌र्ड्स की तैनाती कर दी। अगस्त में की गई तैनाती के बाद से अब तक इन होमगा‌र्ड्स को यूनिवर्सिटी की तरफ से एक रुपए भी नहीं दिए गए। इसकी वजह से यह अब ड्यूटी करने में आनाकानी कर रहे हैं। होमगार्ड विनोद कुमार मिश्र, त्रिपुरारी पाठक व चंद्रशेखर यादव बताते हैं कि सैलरी न मिलने के कारण उनके सभी त्योहार दशहरा, दिवाली और छठ पर्व सभी खराब हो गए हैं। इसके लिए कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

क्या कहते हैं जिला कमांडेंट

उधर होमगार्ड के जिला कमांडेंट अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि डीडीयूजीयू वित्त विभाग की तरफ से बिल बनाने में देरी की गई। जिसके चलते होमगा‌र्ड्स को सैलरी नहीं मिल सकी है। हालांकि, इसके लिए यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार ऑफिसर्स से बात की गई है। जल्द ही सैलरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह की सैलरी खाते में आ गई है, लेकिन सितंबर और अक्टूबर माह की सैलरी का अब भी इंतजार है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बुधवार को होमगा‌र्ड्स की सैलरी देने के मामले में पूरी डिटेल्स मांगी है और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इन सभी को नहीं मिली सैलरी

- हथियार से लैस होमगार्ड - 36

- डंडाधारी होमगार्ड - 134

- महिला होमगार्ड - 16

- कंपनी कमांडर - 02

- प्लाटून कमांडर - 01

राम भरोसे हो जाएगी इन डिपार्टमेंट की सुरक्षा

- एमबीए, कॉमर्स, शिक्षा शास्त्र, कर्मचारी संघ भवन, मुंशी कॉलोनी, पंत भवन, रक्षा अध्ययन, मजीठिया भवन, कला संकाय, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, दीक्षा भवन, अधिष्ठाता-कला संकाय, गृह विज्ञान, प्राचीन इतिहास, विधि विभाग व राजनीति शास्त्र डिपार्टमेंट।