गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह ने बताया कि पब्लिक को असुविधा ना हो। इसको देखते हुए पहले से प्रबंध किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था जुलूस खत्म होने तक लागू रहेगी।
इन रास्तों से होगी आवाजाही
- नौसड़ से आने वाले सभी भारी वाहन महराजगंज, सोनौली जाने वाले टीपी नगर, देवरिया बाईपास तिराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, जेल बाई पास, पादरी बाजार चौकी , खंजाची चौराह होकर आवागमन करेंगे।
- सोनौली की तरफ से आने वाले भारी वाहन बरगदवा, भगवानपुर, स्पोर्ट कालेज, खजांची चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, देवरिया बाईपास तिराहा से होकर जाएंगे।
- महराजगंज की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन स्पोर्ट कालेज, खजांची चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, अमर उजाला तिरहा होते हुए जाएंगे।
- देवरिया की तरफ से आने वाले सभी भारी खोराबार बाई पास , तारामंडल, देवरिया बाईपास, पैडलेगंज होते हुए जाएंगे।
-कुशीनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहन कोनी तिराहा, रामनगर करजहॉ, खोराबार बाईपास , तारामंडल, पैडलेगंज तिराहा होते हुए जाएंगे।
यहां प्रतिबंधित रहेंगे व्हीकल, रिक्शा और बाइक
- घोष कंपनी से नखास, रेती चौक, अलहदादपुर से घंटाघर, नार्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेयहाता हुए घंटाघर और नार्मल से बर्फखाना होते हुए हांसूपुर तक बाइक से लेकर फोर व्हीलर तक पर रोक रहेगी। - हुमायूंपुर रेलवे क्रासिंग से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ रोक रहेगी।
- अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर, विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक तक पूर्णतया रोक रहेगी।
- बक्शीपुर से खूनीपुर, साहबगंज, घासीकटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी, लालडिग्गी से गीता प्रेस से रेती चौक तक कोई व्हीकल, बाइक या रिक्शा नहीं चलेगा।
- दुर्गाबाड़ी से गंगेज होटल, जटाशंकर तिराहा से अलीनगर तरफ भी व्हीकल, बाइक और रिक्शा ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है।
-धर्मशाला बाजार, जटाशंकर, अलीनगर, बक्शीपुर, दुर्गाबाड़ी, विजय चौक से अलीनगर, बक्शीपुर, नखास, रेती चौक, घंटााघर, बन्धू सिंह पार्क, हांसूपुर, बसंतपुर, बर्फखाना तिराहा सहित अन्य रोड पर 17 मार्च की सुबह 10 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक और 19 मार्च की सुबह छह बजे से लेकर 20 मार्च को सुबह छह बजे तक कोई ट्रैक्टर-ट्राली भी नहीं चलेगी।