गोरखपुर (ब्यूरो)। उन पैसेंजर्स को राहत पहुंचाने के लिए लांग और लोकल रूटों पर निगम 300 एक्स्ट्रा बसें पैसेंजर्स को राहत देने के लिए चलाई जाएगी। परिवहन निगम होली स्पेशल बसों को 15 मार्च से 28 मार्च तक जाएगा। इस दौरान 14 दिन तक लगातार ड्यूटी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य दूर दराज बस स्टेशन के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं।
bगोरखपुर में दिल्ली से सबसे अधिक पैसेंजर्स होली में आते हैं। इसको ध्यान रखते में हुए फिट बसों को लगाया गया है। दिल्ली के लिए एसी बसों की भी संख्या बढ़ाई गई हैं, ताकि फ्लाइट और एसी ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को आने में दिक्कत ना हो। इसमें ट्रेंड ड्राइवर और कंडक्टर की ड्यूटी लगाई गई हैं।
रूट का नाम एक्स्ट्रा बसों की संख्या
गोरखपुर-कानपुर-देवरिया-25
गोरखपुर-लखनऊ-143
गोरखपुर दिल्ली-87
गोरखपुर-दिल्ली-बढऩी-06
सोनौली-विंध्यनगर-02
सोनौली-प्रयागराज-20
सोनौली-वाराणसी-20
वर्जन
होली में एक्स्ट्रा बसें 15 मार्च से चलाई जा रही है। साथ ही प्रयागराज और वाराणसी रूटों पर भी बसें बढ़ाई गई हैं। पैसेंजर्स को आने-जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए 28 मार्च तक बसों का संचालन किया जाएगा।
पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन