गोरखपुर (ब्यूरो)।आईजी रेंज जे। रविंद्र गौड़ और एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने मीटिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी देते हुए अपने दायित्व को निवर्हन करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घंटाघर में ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा का जायजा लिया। इसको लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड में है। डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने शोभायात्रा रूट की पैदल पेट्रोलिंग की और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए।
#Gorakhpur शहर में सोमवार को निकाली जाएगी नरसिंह यात्रा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद। एसपी सिटी ने पांडेय हाता व घंटाघर में ड्रोन से लिया सुरक्षा का जायजा#GorakhpurNews @myogioffice
📸 by : @pranjal_sahu111 pic.twitter.com/Sq2AL1YblA— inextlive (@inextlive) March 5, 2023
पुलिस जुटा रही डिटेल
नरसिंह यात्रा के दौरान जिन रास्तों से सीएम का काफिला गुजरेगा वहां की सभी दुकानों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम, पते पुलिस पहले से जुटा रही है। सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसे लेकर रिहर्सल भी कराने का फैसला किया गया है। जुलूस मार्ग सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। होली से पूर्व पांडेय हाता से हर साल निकलने वाले होलिका जुलूस में सीएम शामिल होते आए हैं। इसको देखते हुए जुलूस मार्ग पर क्यूआरटी, पीएएसी, आरएएफ, एलआईयू और थाने की फोर्स तैनात की जाएगी।