गोरखपुर (ब्यूरो)।100 से लेकर 2000 रुपए तक बंदूक वाली पिचकारी मार्केट में बिक रही है। वहीं, 100 से 1000 रुपए तक में बुलडोजर वाली पिचकारी भी बिक रही है। इसके साथ ही होली की मार्केट में इस बार हर्बल कलर गुलाल की भी खूब डिमांड हो रही है। चेहरे व त्वचा की सुरक्षा के लिहाज से बेहतर होने के कारण लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

पहली बार आए वेदा गुलाल

शहर के पांडेयहाता स्थित थोक कारोबारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष होली के सामानों की बिक्री बढ़ी है। पिछले साल जहां दो लाख का कारोबार हुआ था। वहीं, अब तक चार लाख का माल बेच चुका है। इस बार हर्बल आइस कूल व वेदा गुलाल पहली बार बाजार में आए हैं। आइस कूल से जहां चेहरे को ठंडक मिलती है, वहीं, वेदा तरह-तरह के फलों के फ्लेवर में उपलब्ध है, जिसकी इस बार काफी मांग है। गुलाल भी 50 रुपए से लेकर 900 रुपए तक में मिल रहे हैं। अधिकतर कारोबारी दिल्ली से गुलाल लाए हैं।

आकर्षित कर रहे तरह-तरह के मास्क व बिग

कहीं रंग-गुलाल और पिचकारी की बहार है तो कहीं दुकानों पर तरह-तरह के मास्क व बिग सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। बच्चों को जहां शेर, कंकाल व स्पाइडरमैन वाले मास्क पसंद आ रहे हैं वहीं युवाओं को मोदी के मुखौटे भा रहे हैं। इसके अलावा रंग-बिरंगे बाल, मास्क, चश्मे, बैंड की भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।

मोदी मैजिक और योगी पिचकारी की भी धूम

बुलडोजर बाबा पिचकारी के अलावा मोदी मैजिक, योगी पिचकारी, स्पाइडर मैन, छोटा भीम नाम की भी पिचकारियां भी मार्केट में है, लेकिन लोगों का सबसे अधिक रुझान बुलडोजर बाबा पिचकारी की ही ओर है।

होली से पहले बिक गईं 50 हजार पिचकारी

पिचकारी व्यापारी गुड्डू ने बताया कि होली से पहले ही पूरी 50 हजार बुलडोजर बाबा पिचकारी बिक गईं। लोग अभी भी उसी पिचकारी की मांग कर रहे हैं, मगर अब उनके पास नहीं है और न ही नए ऑर्डर अब आ सकेंगे। हालांकि, पूर्वांचल के कई जिलों में यहां से लेकर गए फुटकर व्यापारी बुलडोजर पिचकारी बेच रहे हैं।

15 करोड़ तक हुई होली के सामानों की बिक्री

वहीं, इस बार बाजार में होली में खरीदारी बूम पर है। पिछले साल 4 करोड़ रुपए तक बाजार सिमट गया था। मगर, इस बार थोक व्यापारियों ने करीब 15 करोड़ रुपए का होली स्पेशल सामान बेच दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार इन सामान की मांग में 80 परसेंट का उछाल आया है।