गोरखपुर (ब्यूरो)।कॉम्प्टीशन में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए वीर बहादुर सिंह स्पोट््र्स कॉलेज ने लखनऊ हॉस्टल को 3-1 से शिकस्त देते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।


तीसरे क्वार्टर में हुआ गोल
फाइनल मैच के पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अटैक किया, लेकिन दोनों ही टीम के बेहतर डिफेंड की वजह से कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई। तीसरे क्वार्टर में वीर बहादुर सिंह स्पोट््र्स कॉलेज गोरखपुर की सुनीता कुमारी ने 33वें और गिन्नी अब्बी ने 45वें मिनट में एक-एक गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। 50वें मिनट में स्पोट््र्स कॉलेज की राबिया खान ने एक गोल कर टीम के लिए खिताबी जीत पक्की की। मैच के आखिर में लखनऊ हॉस्टल को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। गोरखपुर को आठ पेनेल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह उन्हें गोल में कनवर्ट नहीं कर पाई। मनीषा ने इसे गोल में तब्दील कर स्कोर 3-1 कर दिया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मैच में वीर बहादुर सिंह स्पोट््र्स कॉलेज गोरखपुर ने लखनऊ मंडल को 9-0 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में लखनऊ हॉस्टल ने ट्राईब्रेकर में गोरखपुर मंडल को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
स्पोट्र्स डायरेक्टर ने किया सम्मानित
इसके पूर्व फाइनल मैच के चीफ गेस्ट स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ.आरपी सिंह विनर और रनरअप टीम को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिए। सेमीफाइनल में हारने वाली गोरखपुर मंडल एवं लखनऊ मंडल की टीमों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। गेस्ट का वेलकम आरएसओ आले हैदर ने किया। इस दौरान हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह ÓहरीशÓ, ऋषि मोहन वर्मा, जय यदुवंशी, मनीष सिंह, स्पोट््र्स कॉलेज के प्रिंसिपल आरपी सिंह, अर्जुन अवार्डी प्रेममाया, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रंजना गुप्ता, जिर्लुरहमान, गुलाम सरवर, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी माइकल एजेक्जेंडर, एसवाई जफर, वीर सिंह सोनकर, उप क्रीड़ाधिकारी धर्मवीर सिंह, आजाद सिंह, सूरज कुमार, नेहा सिंह, शशि नवैत, विजय लक्ष्मी सिंह, सीमा विश्वकर्मा समेत अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।