- रेडियो मंत्रा की ओर से ऑर्गनाइज हुआ सुपर सिंगर कॉन्टेस्ट
- ग्रैंड फिनाले में पांच कन्टेस्टेंट को पछाड़कर मारी बाजी
GORAKHPUR: सिटी के नंबर वन रेडियो स्टेशन रेडियो मंत्रा 91.9 एफएम की ओर से सुपर सिंगर कॉन्टेस्ट ऑर्गनाइज किया गया। कई फेज कॉन्टेस्ट के बाद रविवार को क्रॉस रोड द मॉल कैंपस में ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें हिंमाशु ने अपने पांच कन्टेस्टेंट को पछाड़कर सुपर सिंगर का टाइटल हासिल किया। चीफ गेस्ट मौजूद मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने विनर को ट्राफी और 50 हजार रुपए का चेक दिया। जेज के तौर पर म्यूजिक डायरेक्टर वैभव सक्सेना और वारिस ने विनर का सेलेक्शन किया। इस इवेंट का प्रिंट पार्टनर दैनिक जागरण, जबकि गो चीज विशेष सहयोगी रहा।
डायरेक्ट कॉल से दिया ऑडिशन
मंत्रा की ओर से ऑर्गनाइज इस इवेंट में लाखों लिस्नर्स ने डायरेक्ट कॉल के थ्रू पार्टिसिपेट किया। इसमें से टॉप फाइव का सेलेक्शन किया गया, जिसमें प्रतिमा, हिमांशु, सौरभ, आकांक्षा और अनुपम शामिल हैं। इनके बीच रविवार को कड़ा मुकाबला हुआ। तीन राउंड में हुए मुकाबले में हिमांशु ने बाजी मारी। पांचों फाइनलिस्ट ने जेजेज की पसंद के नगमें गुनगुनाए। प्रोग्राम के लास्ट में रेडियो सिटी ग्रुप के जीएम प्रशांत त्रिपाठी ने गेस्ट को वोट ऑफ थैंक्स दिए। इस दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर डॉ। सुधीर मिश्रा, शरद मणि त्रिपाठी, इश्तियाम कबीर, मुकेश शाही मौजूद रहे।