- क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी
- सहजनवां एरिया में करते थे वारदात
GORAKHPUR: सहजनवां एरिया में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों के नए गैंग को पुलिस ने अरेस्ट किया। पकड़े गए बदमाशों ने अधिवक्ता सहित चार लोगों के साथ वारदात की थी। गुरुवार को एसएसपी अनंतदेव ने यह जानकारी दी। बताया कि बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। उनसे जुड़े लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
निशाने पर एटीएम कार्ड धारक
सहजनवां एरिया में राह चलते लोगों को लूटने वाला गैंग अचानक सक्रिय हुआ। गैंग के मेंबर्स रात में किसी बाइक सवार को रोक लेते। राहगीर के पास एटीएम कार्ड मिलने पर तमंचा दिखाकर बंधक बनाते। गैंग के दो सदस्य राहगीर का एटीएम कार्ड छीनकर उससे पिन कोड पूछ लेते। फिर नजदीक के एटीएम से जाकर रुपए निकाल लेते थे। साथियों के लौटने तक राहगीर को दो बदमाश काबू करते थे। कुछ राहगीरों से बदमाशों ने बाइक, एटीएम कार्ड और मोबाइल भी लूट लिया। लूटपाट की शिकायत मिलने पर एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह ने पुलिस टीम को एक्टिव किया। क्राइम ब्रांच की सीआईयू टीम और सहजनवां पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की।
मगहर में धरे गए बदमाश
बुधवार की रात पौने 10 बजे मगहर लिंक रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने दो बाइक सवार चार युवकों को रोका। वह लोग बाइक का कोई पेपर नहीं दिखा सके। तलाशी में उनके पास से लूट की बाइक, तमंचा, दूसरे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों की असलियत सामने आ गई। चारों ने पुलिस को बताया करीब छह माह से लूटपाट कर रहे हैं। लूट का मन किया इसलिए वारदात शुरू कर दी। एटीएम कार्ड वाले उनकी च्वाइस थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. सूरज पटवा, पननी, थाना मोहाना, जिला सिद्धार्थनगर
2. सरफराज अहमद, निवासी असुरन रोड, गीता वाटिका, शाहपुर
3. महेश कुमार, असुरन रोड, गीता वाटिका, शाहपुर
4. अमन, असुरन रोड, डेयरी कॉलोनी शाहपुर
ये सामान हुए बरामद
लूट की एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस, पांच मोबाइल हैंडसेट, पांच हजार नकदी, लूट का एक ड्राइविंग लाइसेंस और पर्स
चाय की दुकान पर खरीदा तमंचा
बदमाशों ने गीता वाटिका में एक चाय की दुकान का कर्मचारी करन उनका परिचित है। उसने दो हजार रुपए में तमंचा दिया था। कोई कस्टमर चाय की दुकान पर तमंचा गिरवी रख गया था। उसी तमंचे से राहगीरों को धमकाकर लूटपाट करते थे। एटीएम से पैसा निकालने के बाद कार्ड को नाली में फेंक देते थे। गैंग का सरगना टेंपो ड्राइवर सूरज पटवा है। सरफराज और अमन छात्र है। महेश कुमार छह हजार रुपए मासिक की पगार पर प्राइवेट वाहन चलाता है।
इन वारदातों का खुलासा
03 फरवरी 16: बरहुआ पॉवर हाउस के पास सूरज, अमन, महेश ने लूटपाट की।
10 फरवरी 16: सहजनवां हाइडिल के पास बाइक, बैग, मोबाइल और नकदी लूटा
16 फरवरी 16: सीहापार रेलवे क्रासिंग के पास पर्स, एटीएम और डीएल लूटा
हाइवे पर लूटपाट करने वाला नया गैंग पकड़ा गया है। तमंचे के बल पर बदमाश राहगीरों का एटीएम कार्ड औन अन्य सामान छीन लेते थे। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के प्रोत्साहन में पांच हजार का इनाम दिया गया।
अनंतदेव, एसएसपी