- 32 ब्लाकों में होगा कार्यक्रम स्थल प्रत्येक ब्लाक में ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
- मीडिया और महिलाओं के लिए होंगे अलग ब्लाक
GORAKHPUR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा अपनी तैयारी कर रही है तो प्रशासन अपनी। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कोई छेद न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से फर्टिलाइजर से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक 10 किमी की दूरी पर बैरिकेटिंग की जाएगी। 22 जुलाई को गोरखपुर सोनौली मार्ग डायवर्ट हो जाएगा। साथ ही इस रोड के किनारे रहने वाले लोग भी मेन रोड नहीं आ पाएंगे। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर फर्टिलाइजर में लैंड करेगा और उसके बाद सड़क मार्ग से वे गोरखनाथ मंदिर आएंगे। यहां पर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फिर सड़क मार्ग से ही फर्टिलाइजर चले जाएंगे। इस दौरान सड़क पूरी तरह से सील रहेगी।
तिलक काक ग्राउंड में होगी जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी के फर्टिलाइजर के तिलक काक ग्राउंड में आयोजित रैली को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूरे ग्राउंड में बैरिकेटिंग हो चुकी है। पूरे ग्राउंड को 32 ब्लाकों में बांटा गया है। इसमें प्रत्येक ब्लाक में ढाई हजार के लगभग लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मंच के सामने 60 फीट चौड़ाई में डी बनाया गया है, इसके बाद आठ फीट चौड़ा डी ब्लाक बना है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। इस ब्लाक को बल्ली के साथ-साथ लोहे की जालियां भी लगाई गई है। मंच के ठीक सामने दाहिना ब्लाक मीडिया के लिए आरक्षित है। वहीं इलेक्ट्रिानिक मीडिया 20 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा प्लेटफार्म बना है। दाहिनी तरफ के कुछ दूर दो और ब्लाक महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके बाद वीआईपी के बैठने की व्यवस्था है। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री चिरंजीव चौरसिया ने बताया कि मंच की लंबाई 56 फीट, चौड़ाई 24 फीट और उंचाई आठ फीट होगी। पूरे कार्यक्रम स्थल में 32 हजार कुर्सियां लगाई गई है।
शिलांयास के 200 लोग होंगे गवाह
रैली स्थल से लगभग 50 से 60 फीट दूर एसएसबी शापिं प्लाजा में पीएम नरेंद्र मोदी फर्टिलाइजर और एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस समय लगभग 200 लोग उपस्थित रहेंगे। यहां की पूरी व्यवस्था प्रशसान की मदद से एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन) और कोल इंडिया लिमिटेड के उच्चाधिकारी दे रहे हैं। इसके भाजपा के स्थानीय नेता और प्रशासन भी कार्य कर रहा है।