- हाईकोर्ट ने दिए हैं रोक लगाने के आदेश, वादी ने आला अधिकारियों से की कार्रवाई की डिमांड
- लोकल ट्रांसपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन को कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- गोरखपुर से एनएच 28 दौड़ती है बड़ी तादाद में डग्गामार गाडि़यां
GORAKHPUR : आए दिन होने वाले एक्सिडेंट और बेलगाम रफ्तार से दौड़ने वाली डग्गामार गाडि़यों पर अब लगाम लगाने की तैयारी है। अमरेश शाही की ओर से दायर की गई पेटिशन में हाईकोर्ट ने गोरखपुर रीजन के इंटर स्टेट रूट एनएच-ख्8 पर इलीगल तौर पर फर्राटा भर रहे डग्गामार व्हीकल पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी जिम्मेदारों को सूचना भेजी जा चुकी है और उन्हें तत्काल एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया है। वादी ने कमिश्नर, डीआईजी, आरटीओ और डीएम को लेटर लिखकर उनसे तत्काल कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
अब भी दौड़ रही हैं अवैध गाडि़यां
वादी ने सभी आला अधिकारियों को भेजे गए लेटर में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। लेटर में यह साफ लिखा गया है कि आज भी आरोपित सभी डग्गामार बसें अवैध तरीके से गोरखपुर से तम्कुहीराज, गोपालगंज और बिहार नेशनल हाईवे पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं, उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर हकीकत जांचने की बात भी कही है। अमरेश ने बताया है कि डग्गामार बसें दौड़ने से रेग्युलर राजस्व की क्षति हो रही है।
हर रूट्स पर दौड़ती हैं डग्गामार गाडि़यां
गोरखपुर से सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि और दूसरे रूट्स पर भी बड़ी तादाद में डग्गेमार गाडि़यां दौड़ती है। इसकी जानकारी एआरएम ने खुद कोर्ट में भेजी है। इसमें गोरखपुर-तमकुहीरोड पर म्भ्, गोरखपुर-महराजगंज रूट पर ख्क्, गोरखपुर-सोनौली-नौगढ़ रूट पर ब्भ् और गोरखपुर-देवरिया-रुद्रपुर रूट पर फ्ख् गाडि़यां दौड़ रही हैं।
तीन गाडि़यां सीज
डग्गामार और रोडवेज राजस्व को नुकसान करने वालों के खिलाफ मंडे को कैंपेन चलाया गया। इस दौरान महाराजगंज रूट पर तीन अनुबंधित बसों को सीज कर दिया गया। आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता ने बताया कि इन पर विभाग का दस लाख से ज्यादा का टैक्स बकाया है, जिसे इन्होंने अब तक नहीं चुकाया है। इससे रोडवेज की इनकम में लाखों का इजाफा होगा।
डग्गामार वाहनों पर रेग्युलर कार्रवाई की जा रही हैं। जो रूट्स पर दौड़ रही हैं उन्होंने परमिट ले रखा है। इसके साथ ही उनके सभी डॉक्युमेंट्स भी कंप्लीट हैं।
डॉ। एके गुप्ता, आरटीओ, एनफोर्समेंट