- डीडीयूजीयू के हीरापुरी कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर्स को बंदर और सांप का सता रहा है डर

GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू कैंपस में बीते दिनों जहां केमेस्ट्री लैब में सांपों का जबरदस्त आतंक रहा। वहीं इन दिनों यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स की हीरापुरी कॉलोनी में प्रोफेसर्स बंदर और सांप दोनों से ही सहमे और डरे हुए हैं। आलम यह है कि बाहर आए दिन बंदर उत्पात मचा रहे हैं, वहीं घरों में सांप निकलने का डर भी लोगों में समाया हुआ है। इन मुश्किलों से बेपरवाह यूनिवर्सिटी का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हीरापुरी कॉलोनी की साफ-सफाई के बजाय कुंभकरण की नींद सो रहा है।

अगर सांप निकला तो

पिछले दिनों डीडीयूजीयू के केमेस्ट्री लैब में लगातार दो दिनों तक जहरीले सांपों का जबरदस्त खौफ था। अभी कैंपस में सांप की दहशत को टीचर्स और बच्चे भुला भी नहीं सके थे कि हीरापुरी कॉलोनी के मकान नंबर 19 में रहने वाले प्रो। एनपी भोक्ता के घर में एक जहरीला सांप निकला। सांप देखते ही पूरे कॉलोनी में दहशत मच गई। इससे घबराए लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करने लगे।

कई कीमती सामान टूट चुके हैं

प्रो। लालजी त्रिपाठी ने बताया कि उनके घर के पास भी काफी झाडि़यां हैं। इस कारण उन्हें भी कई जहरीले सांप दिखाई दे चुके हैं। यहां पर बंदरों का भी जबरदस्त आतंक रहता है। डॉ। अजय शुक्ला के मुताबिक यह आतंक इस कदर रहता है कि कई कीमती सामान टूट चुके हैं।

लापरवाह है संपत्ति डिपार्टमेंट

यूनिवर्सिटी कैंपस से लेकर हीरापुरी कॉलोनी की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संपत्ति डिपार्टमेंट की है। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के बजाए पीछा छूड़ाता नजर आता है। जबकि प्रोफेसर्स कालोनी के टीचर्स और उनके फैमिली मेंबर्स ने कॉलोनी के साफ-सफाई के लिए कई बार संपत्ति अधिकारी से कंप्लेन भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

नजर नहीं आते सफाई कर्मी

हीरापुरी कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मानें तो सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जो सफाई कर्मी कभी दिखते भी हैं वह साफ-सफाई नहीं करते। झाडि़यों की कटाई के लिए कई बार कहने के बाद सफाई कर्मी अपनी मनमानी करते हैं। कोई सुनने को तैयार ही नही।

वर्जन

अगर गंदगी है तो प्रोफेसर्स सफाई कर्मियों के पेमेंट को फॉरवर्ड न करें। जब सफाईकर्मियों के पेमेंट रोक दिए जाएंगे, तभी ये सुधरेंगे।

-अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू