- गोरखपुर के हीरालाल कर चुके हैं साइकिल से विदेश यात्रा

GORAKHPUR : पूरे देश में भाईचारा बनाए रखने, बेटियों को बचाने, नशे से दूर रहने, शहीदों का सम्मान करने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हीरा लाल को सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने सम्मानित किया। चीफ मिनिस्टर ने फ्राइडे को अपने आवास पर हीरा लाल यादव को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की। साथ ही एक पेड़ भेंट रूप दिया। इससे पहले भी हीरा लाल को उनके इस कार्य के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने सम्मानित किया था।

एक दिन में चला सकते हैं क्00 किमी

गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के सिधारी गांव के मूल निवासी भ्8 वर्षीय हीरा लाल यादव मुंबई में परिवार के साथ कमाने गए थे। वहां अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद हीरालाल ने क्997 में साइकिल यात्रा के माध्यम से देश में अलख जगाने का बीड़ा उठाया। वे साइकिल से ही पूरे देश की यात्रा पर निकले और लोगों को अवेयर करते रहे। जम्मू से लेकर कन्या कुमारी तक भ् फरवरी ख्0क्भ् को उन्होंने साइकिल यात्रा शुरू की। जो अगस्त ख्0क्भ् तक चलेगी। इस प्रकार की उनकी यह क्भ्वीं यात्रा है। इससे पहले ख्0क्फ् में उन्होंने विभिन्न स्कूल, कॉलेज, जेल और सैनिक छावनी में जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के प्रति अवेयर किया था। तब तमिलनाडू की साउथ इंडियन एसोसिएशन सोसाइटी की ओर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने एक लाख रुपए देकर सम्मानित किया था। हीरालाल इससे पहले आजादी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर थाईलैंड, लोआस, वियतनाम और कंबोडिया की भी साइकिल से यात्रा कर चुके हैं।