- गली से लेकर मेन रोड पर लगा चार से पांच फीट तक पानी
- नगर निगम की खुली सफाई की पोल
GORAKHPUR: सावन ने जाते-जाते शहर को गर्मी से निजात तो दिला दिया, लेकिन नगर निगम की लापरवाही ने पब्लिक की परेशानी बढ़ा दी। मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई झमाझम बारिश से शहर की गलियां जल जमाव से भर गई। स्थिति यह हुई कि मेन रोड से लेकर मोहल्लों की गलियों में पानी जमा हो गया। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। सबसे अधिक परेशानी शहर के बाहरी एरिया में हुई।
10 लाख की सफाई और डूब गया शहर
नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल बारिश में खुल गई। जुलाई में नाले और नालियों की सफाई पर निगम ने 10 लाख रुपए खर्च किए। फिर भी शहर के सभी रास्तों पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया।
शाम 6 बजे तक लगा रहा पानी
गोलघर, विजय चौक, अली नगर, बक्शीपुर, जुबिली इंटर कालेज के सामने, बेतियाहाता, अलहदादपुर, घंटाघर, हांसूपुर और बैंक रोड।
यहां देर रात तक वाटर लागिंग
लालडिग्गी, साहबगंज मंडी, नखास, एक मिनारा मस्जिद, दीवान बाजार, जाफरा बाजार, दाउदपुर चौराहा, हरिओम नगर चौराहा, आरटीओ रोड, जिला परिषद रोड, टाउनहाल से बैंक रोड, हट्टी माई मंदिर रोड और सुमेर सागर रोड
यहां कई दिन तक रहेगा वाटर लागिंग
रानीबाग, रुस्तमपुर, फुलवरिया, चिलमापुर, दिव्यनगर, भैरोपुर, गायत्री नगर, करीम नगर, संत हुसैन नगर, सेमरा, राप्तीनगर फेज फोर, रामजानकी नगर, लच्छीपुर, नया गांव, महेवा।