- ट्रांसफॉर्मर की गर्मी से बिजली विभाग के अफसरों के माथे पर आया पसीना

- ट्यूज्डे की सुबह सिटी के 5 ट्रांसफॉर्मर्स का टेंप्रेचर हुआ हाई

- अफसर ट्रांसफॉर्मर बचाने के लिए लगाने लगे दौड़

GORAKHPUR: सिटी के लोग अचानक बिजली कटौती की मार से झेलने लगे हैं। सिटी में यह कटौती अचानक बढ़े टेंप्रेचर के कारण शुरू हुई है। बिजली विभाग की यह कटौती रूटीन कटौती होने के साथ ही साथ सिटी में लगे ट्रांसफॉर्मर को बचाने के लिए हो रही है। क्योंकि अचानक बढ़े तापमान के कारण सिटी में लगे ट्रांसफॉर्मर का भी टेंप्रेचर बढ़ गया है। ऐसे में ट्रांसफॉर्मर बचाने के लिए यह कटौती की जा रही है।

लगने लगी है आग

अचानक बढ़ी गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर जलने और तार गलने के मामले बढ़ने लगे हैं। सैटर्डे की शाम जब सिटी का तापमान 41 डिग्री था उसी समय बेतियाहाता में लगे 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, वहीं मंडे की रात जब सबसे अधिक गरम रात थी तो दीवान बाजार में तार जल गए । बिजली विभाग के एक जेई का कहना है कि सिटी के तारों और ट्रांसफॉर्मर्स की स्थिति यह है कि एक तो ओवरलोड दूसरे अचानक बढ़ी गर्मी का सीधा असर बिजली सप्लाई पर पड रहा है।

600 केवीए के ट्रांसफॉर्मर जल्दी हो रहे गरम

सिटी में लगभग 300 की संख्या में 600 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। इनमें लगभग 250 ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड हैं। ओवर लोड होने के कारण टेंपे्रचर के साथ जैसे-जैसे इन पर लोड बढ़ रहा है। यह ट्रांसफॉर्मर भी गरम होते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि ट्रांसफॉर्मर कभी-कभी इतनी अधिक हिट हो जा रहे हैं कि इनके पास हल्की सी चिंगारी भी पूरे ट्रांसफॉर्मर को आग के हवाले कर दे रही है।

सिटी में टेंप्रेचर के बढ़ने का जिस तरह का असर आम पब्लिक पर पड़ रहा है, उसी तरह का प्रभाव ट्रांसफॉर्मर पर भी पड़ने लगा है। कई ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने के कारण बहुत जल्द ही गरम हो जा रहे हैं, उनको बचाने के लिए बिजली की कटौती करनी पड़ रही है।

आरआर सिंह, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम