गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम में चीफ गेस्ट 1971 बैच के एल्युमिनस और राज्यसभा सांसद डॉ। राधा मोहनदास अग्रवाल, स्पेशल गेस्ट ओडि़शा के पूर्व डीजीपी कुंवर बृजेश सिंह रहे। अध्यक्षता वीसी प्रो। राजेश सिंह ने की। दीक्षा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बातÓ के 100वें एपिसोड का टेलीकास्ट भी किया गया। इसे सभी गेस्ट, एल्युमिनस, टीचर्स और स्टूडेंट्स ने सुना। कार्यक्रम में ऑनलाइन 100 एल्युमिनस यूएस से जुड़े।
यूनिवर्सिटी मेरे घर जैसा
डॉ। राधा मोहनदास अग्रवाल ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से अपनी छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा हुए बताया कि यह यूनिवर्सिटी मेरे घर जैसा है। कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि मैं अपने आपको पुन: इस यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। नई शिक्षा नीति शिक्षा जगत को बेहतर बनाने में अपना बहुमुल्य योगदान दे रही है।
ब्रह्मलीन महंत द्विग्विजयनाथ और मजीठिया के योगदान को किया याद
डॉ। अग्रवाल ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्थापना में ब्रह्मलीन महंत द्विग्विजयनाथ जी महाराज और मजीठिया ने अपना बहुमुल्य योगदान दिया है। यूनिवर्सिटी के स्थापना काल में किसी ने कल्पना भी नही की होगी जिस यूनिवर्सिटी की नीव रखी जा रही है वह एक दिन उत्तर प्रदेश का सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी बनेगी।