- दो शिफ्ट में चलेगी ओपीडी, नियुक्त होंगे डॉक्टर
GORAKHPUR: मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सिटी के तीन हेल्थ पोस्ट को अरबन पीएचसी सेंटर बनाने का फैसला किया है। इन सेंटर पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की तरह ओपीडी चलाई जाएगी। तीनों सेंटरों पर डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और दिसंबर तक ये सेंटर मरीजों के इलाज के लिए तैयार हो जाएंगे।
दो शिफ्ट में ओपीडी
हेल्थ डिपार्टमेंट ने सिटी के जाफरा बाजार, शिवपुर साहबजगंज और अंधियारी बाग स्थित हेल्थ पोस्ट को अरबन पीएचसी सेंटर बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। तीनों हेल्थ पोस्ट पर अब मरीजों के लिए दो शिफ्ट में ओपीडी चलाई जाएगी। जो मार्निग 8 से ख् और शाम ब् से 8 तक चलाई जाएगी। खास बात यह है कि अभी तक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी नाइट ओपीडी की सुविधा नहींहै।
हो चुके हैं इंटरव्यू, अब होगी तैनाती
तीन हेल्थ पोस्ट को अरबन पीएचसी बनाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स, फॉर्मासिस्ट, एएनएम समेत मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया खत्म हो गई। डिप्सी सीएमओ डॉ। आईबी विश्वकर्मा ने बताया कि दिसंबर मंथ तक अरबन पीएचसी में मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। इन हेल्थ पोस्ट में इलाज की सुविधा शुरू होने से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की संख्या में भी अंतर आएगा। यह पहल मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने लिया हैं।