GORAKHPUR: हेल्थ विभाग की टीम ने बुधवार को टीपीनगर स्थित महेवा बंधे में एक डॉक्टरं की क्लीनिक पर छापा मारा। छापेमारी की यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर हुई। छापामारी के दौरान संचालक मौके पर नहीं मिला। टीम ने डॉक्टर से फोन पर संपर्क कर उसे दो दिन में कागजात दिखाने का निर्देश दिया। शिकायत मिली है कि वह झोलाछाप डॉक्टर है।
दो दिन में सीएमओ दफ्तर तलब
टीपी नगर स्थित महेवा के रहने वाले मंहगू निषाद ने डीएम से शिकायत की कि कस्बे में इलाज करने वाले कथित डॉ। वेद प्रकाश निषाद के पास डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं है। डीएम के निर्देश पर मामले की जांच के लिए बुधवार को डिप्टी सीएमओ डॉ। एनके पांडेय और केके श्रीवास्तव महेवा बंधे पर स्थित क्लीनिक पर पहुंचे। क्लीनिक पर वह नहीं मिला। वहां कुछ दवाएं मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि झोलाछाप डॉक्टर कहीं पेशेंट को देखने गए हैं। इसके बाद टीम ने डॉक्टर से मोबाइल पर संपर्क किया। डॉक्टर ने जांच टीम को बताया कि आयुर्वेदाचार्य बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री है। जांच टीम ने उन्हें दो दिन में कागजात के साथ सीएमओ आफिस में पेश होने को कहा है।