- गोला और कौड़ीराम एरिया में हुई छापेमारी

GORAKHPUR: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को गोला और कौड़ीराम में छापेमारी की। इस बीच दो मेडिकल स्टोर्स पर मरीजों का इलाज कर रहे व्यक्ति के पास डिग्री नहीं थी। वहीं एक जगह धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड चल रही थी लेकिन चलाने वाले के पास लाइसेंस नहीं था। मशीन को सील कर संचालकों को नोटिस दे दी गई है।

बिना डिग्री ही चला रहा था अस्पताल

शिकायत मिलने के बाद सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ। एनके पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम गोला पहुंची। टीयर चौक स्थित मेडिकल स्टोर पर डॉ। जय प्रकाश भारती प्रैक्टिस करते हैं। वे स्टोर के पीछे मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहे थे। यहां दो मरीज भर्ती भी थे। वहीं डॉ। गनेश कुमार मंडल बंगाली दवा खाने के नाम पर स्टोर चलाते हैं। मौके पर वह नहीं थे। सिर्फ उनका बेटा और पत्‍‌नी थीं। उन लोगों से जब डॉक्टर की डिग्री के बारे में पूछा गया तो डिग्री नहीं मिली।

इस अधार पर टीम ने उपकरणों को सीज कर नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद टीम कौड़ीराम के बांसगांव रानीगंज स्थित आर्शिवाद हॉस्पिटल में पहुंची। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच चल रही थी लेकिन जांच करने वाले के पास लाइसेस नहीं मिला। मशीन को सीज कर टीम ने संचालक राधेश्याम वर्मा को नोटिस जारी कर दिया। इस दौरान सहायक शोद्य अधिकारी सुधांशु श्रीवास्तव, हेल्थ सुपरवाइजर केके श्रीवास्तव, कौड़ीराम प्रभारी चिकित्सक डॉ। संतोष कुमार, गोला प्रभारी डॉ। वीके राय आदि मौजूद रहे।