गोरखपुर (ब्यूरो)।इनमें 1937 पुरुष, 2,256 महिलाएं और 686 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि मेले में लिवर के 93, चर्म रोग के 602, टीबी के 08, 167 गर्भवती महिलाओं की जांच एवं 1817 अन्य मरीज को देखे गए। साथ ही 656 की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई, जिसमें 11 का एंटीजेन टेस्ट किया गया।
3 मरीजों को किया गया रेफर
इसमें किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। इस पर विभाग ने राहत की सांस ली। बताया कि 4 मरीजों को जिला अस्पताल और बीआरडी के लिए रेफर किया गया। मेले में आईएमए व मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और 326 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहे। वहीं, होम्योपैथिक विभाग ने 13 नगरीय व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले में कुल 77 पुरुष, 114 महिला व 53 बच्चों सहित कुल 244 मरीजों को लाभ पहुंचाया गया। मेले में कुल 13 डॉक्टर्स और 14 पैरामेडिकल स्टाफ ने हिस्सा लिया।