-174 ड्राइवर्स की हुई जांच, आरटीओ फ्री ऑफ कॉस्ट चश्मा कराएगा प्रोवाइड
GORAKHPUR : सड़क पर लगातार बढ़ रहे हादसे के मद्देनजर आरटीओ काफी एक्टिव मोड में आ चुका है। हादसे की तादाद को कम करने के इरादे से आरटीओ कैंपस में वेंस्डे को आई चेकअप कैंप लगाया गया। इसमें हेवी और लाइट मोटर व्हीकल के क्7ब् ड्राइवर्स की आंखों की जांच की गई, जिसमें भ् ड्राइवर्स को मोतियाबिंद की शिकायत मिली। डॉक्टर ने उन्हें तत्काल ऑपरेशन कराने की हिदायत दी है।
ख्ख् को लगेगा चश्मा
चेकअप कैंप के दौरान लेटेस्ट मशीन और कंप्यूटर की हेल्प से आई टेस्ट किया गया। इसमें डॉ। कपिल भाटिया, डॉ। प्रमोद कुमार की टीम ने मरीजों के आंखों की जांच की। इस दौरान हेवी और लाइट व्हीकल के ख्ख् ड्राइवर्स की आंखें कमजोर पाई गई, जिन्हें डॉक्टर्स ने चश्मा एडवाइस किया। आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता ने बताया कि इन सभी ड्राइवर्स को आरटीओ फ्री ऑफ कॉस्ट चश्मा प्रोवाइड करेगा। आरटीओ एम अंसारी ने बताया कि वासन आई केयर के सहयोग से फ्री चेकअप कैंप लगाया गया। इसमें सुबह क्0.फ्0 से शाम भ्.फ्0 तक हेवी और लाइट व्हीकल चलाने वाले पैसेंजर्स की आंखों की जांच की गई।