- मिड डे मील का चावल वापस करने पर बवाल
- प्रधान अपने सहयोगियों के साथ किया हमला
GORAKHPUR:
गोला एरिया के विशुनपुर राज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर मंगलवार को अपने कार्यालय में बैठे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद सम्राट अपने दो सहयोगियों के साथ पहुंचे और उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील के चावल में गड़बड़ी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने बीडीओ से की थी, इससे नाराज होकर उनपर हमला किया गया।
लाठी डंडे से लैस थे हमलावर
गोला के उप नगर वार्ड-8 निवासी श्रीधर प्रजापति विशुनपुर राज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। सोमवार को वह विद्यालय पहुंचे। यहां मिड डे मील के तहत बच्चों को भोजन देने वाले चावल में खराबी थी। उन्होंने प्रधान विनोद सम्राट के घर चावल वापस करवा दिया और इसकी शिकायत गोला के बीडीओ को कर दी। इस बात से नाराज ग्राम प्रधान विनोद सम्राट, भाई विक्की सम्राट और उमा चौरसिया लाठी-डंडे से लैस होकर स्कूल जा पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक पर हमला कर दिया। इस हमले में श्रीधर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक को सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया, यहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रधानाध्यापक के कान से काफी खून बह चुका है, जिससे हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मामले की जानकरी हुई है। तहरीर के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 332, 353, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार चल रहे है। उनकी धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है।
- मिथिलेश कुमार राय, एसओ, गोला