- हर साल की तरह इस बार भी न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए कुशीनगर निकल जाएंगे गोरखपुराइट्स
- कुशीनगर के लिए टैक्सी वालों की जबरदस्त रही डिमांड और हाउस फुल हुई बुकिंग
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: न्यू इयर सेलिब्रेट के लिए सिटी के क्लब , रेस्टोरेंट्स व होटल्स में न्यू इयर सेलिब्रेशन देर रात से ही जारी है। वहीं ज्यादातर लोगों ने आउट ऑफ स्टेशन न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए प्लानिंग कर चुके हैं। आउट ऑफ स्टेशन न्यू सेलिब्रेशन करने वाले लोगों की माने तो वे अली मार्निग ही कुशीनगर के लिए निकल जाएंगे। इसके लिए इन लोगों ने टैक्सियों को बुक भी करा लिया है। टैक्सियों के बुकिंग हो जाने से ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
सुबह सात बजे ही निकल जाएंगे न्यू मनाने
हर साल की तरह न्यू इयर को सेलिब्रेट करने के लिए सिटी के ज्यादातर लोगों ने कुशीनगर में न्यू इयर धमाल के लिए एक जनवरी की सुबह सात बजे से ही निकल जाएंगे। यानी की नेशनल हाइवे 28 पूरी तरह से जाम होने की संभावना है। सुबह सात बजे से ही देर रात तक गोरखपुर से कसया मार्ग पूरी तरह से बिजी होगा। हालांकि इस मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह सै मुस्तैद रहेगी। लेकिन इसके बाद भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।
फुल हुईं टैक्सियां
कुशीनगर में न्यू इयर सेलिब्रेशन का मन बना चुके लोगों ने दो दिन से पहले से ही एक जनवरी की बुकिंग करा रखी है। टैक्सी मालिकों की माने तो हर साल के मुकाबले इस साल जबरदस्त टैक्सियों की बुकिंग आई है। यहीं रीजन है कि ज्यादातर ट्रैक्सियां कुशीनगर के लिए जा रही है। इसके अलावा लुंबिनी के लिए ज्यादातर टैक्सियों की बुकिंग मिली है। सनोज पाण्डेय बताते हैं कि न्यू इयर टैक्सियों की जबरदस्त बुकिंग है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है, लेकिन कुछ गाडि़यां एवेलेबल होंगी।
और बढ़ा दिया भाड़ा
न्यू इययर सेलिब्रेशन पर जाने वाले ढ़ेरों बुकिंग को देखते हुए टैक्सी वालों ने कुशीनगर रूट के बुकिंग रेट को बढ़ा दिया है। जहां 700-800 रुपए में साधारण बुकिंग होते हैं, लेकिन इस दिन के लिए बुकिंग का रेट 1500-2000 रुपए तक की पहुंच गई है। टैक्सी मालिकों की माने तो ज्यादातर बुकिंग फैमिली वालों ने कराई है। वहीं कुछ स्टूडेंट्स के ग्रुप ने भी इस बार बुकिंग कराई है।
वर्जन
कुशीनगर के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग है। इसके लिए दो दिन पहले से ही बुकिंग के आर्डर मिल गए थे।
सनोज पाण्डेय, टैक्सी ऑनर