गोरखपुर (ब्यरो)।रेती के चाइना मार्केट में छापेमारी करने गई जीएसटी टीम को व्यापारियों ने एकजुट होकर लौटा दिया।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो देवमणि शर्मा ने बताया, विभिन्न टीमों ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के 7 जिलों में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, हार्डवेयर, फुटवियर सहित सभी प्रकार की दुकानों पर टीम पहुंची। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य बिना रजिस्ट्रेशन के कारोबार करने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जाना है। इसलिए कारोबारी डरने के बजाय जांच में सहयोग करें।
बंद रहे बाजार, छापेमारी से दहशत मेें कारोबारी
जीएसटी विभाग की छापेमारी का खौफ प्रमुख बाजारों में शनिवार को भी देखने को मिला। छापेमारी से व्यापारियों में गुस्सा है। शनिवार को गोरखनाथ, अलीनगर, रेती, मोहद्दीपुर, बिछिया, असुरन, पादरीबाजार, कूड़ाघाट व सहजनवां समेत प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रहीं। सर्वाधिक मुश्किल में इलेक्ट्रानिक्स गुड्स के कारोबारी दिखे। इसी का नतीजा है कि रेती रोड, बलदेव प्लाजा, असुरन छाया कम्पाउंड, सिनेमा रोड स्थित शाही मार्केट में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। कुछ दुकानदारों ने तो दर्जन भर मर्तबा दुकान का शटर उठाया और गिराया। वहीं, इस छापेमारी से पब्लिक के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार जब व्यापारी जीएसटी जमा कर रहे हैैं तो फिर वह इतना डरे, सहमे क्यों हैैं।
जीएसटी अफसरों को चाइना मार्केट जाने से रोका
सूत्रों की मानें तो जीएसटी टीम शनिवार दोपहर 1 बजे रेती पहुची। एक इलेक्ट्रिक दुकान पर छापेमारी की। उसके बाद चाइना मार्केट की ओर बढ़े तो वहां के व्यापारी पहले से ही दुकान बंद कर एकत्र थे। व्यापारियों ने टीम को मार्केट में नहीं जाने दिया। इससे टीम वापस लौट गई।
छापेमारी का लगातार बढ़ा रहे दबाव
छापामार टीम पर लगातार व्यापारी संगठन भी दबाव बना रहे हैैं। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक की। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडऩ एवं शोषण कतई ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से दीनानाथ मोदनवाल, मणिनाथ गुप्ता, नरेंद्र जायसवाल, दिनेश मोदी, सिद्धार्थ जयसवाल, श्रवण गुप्ता, देवेश वैश्य, अमित अग्रवाल, सुबोध श्रीवास्तव, राजेश तुलस्यान ,धनंजय गुप्ता ,श्याम मद्धेशिया, मुरली मनोहर कश्यप, संजय कुमार वैश्य आदि तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
उनवल में जीएसटी छापेमारी की अफवाह
उनवल क्षेत्र स्थित सभी बाजारों में जीएसटी छापेमारी के अफवाहों से शटर पूरे दिन उठते और गिरते रहे। सुबह दुकान खुलने के कुछ ही देरी बाद छापेमारी की अफवाह फैल गई। व्यापारियों ने आनन-फानन में दुकानों का शटर गिरा दिया।
उरुवा में जीएसटी की टीम ने कब्जे में लिया सरिया से लदा ट्रक
उरुवा एरिया के धुरियापार मार्केट में शनिवार दोपहर एक बजे जीएसटी टीम के अचानक पहुंच जाने से आनन-फानन में सहमे दुकानदारों ने अपने दुकान का शटर गिरा दिया। बताया गया है कि उरुवा थाना एरिया के धुरियापार में सरिया से लदे ट्रक (बीआर44जी9623) को जीएसटी की टीम ने अपने कब्जे में लिया। टीम ने ट्रक के बारे में अगल बगल के दुकानदारों से पूछा तो दुकानदारों ने ट्रक में लदे सरिया को खुद का बताने से इंकार कर दिया, जिसके बाद जीएसटी टीम ने उरुवा थाना की पुलिस को मौके पर बुलाया और फिर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जीएसटी इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह ने बताया, ट्रक लावारिस हाल में होने के कारण कब्जे में लिया गया। ट्रक को सेंट्रल जीएसटी गोरखपुर आफिस में रखा जाएगा, जिसका भी ट्रक और माल हो वह सही कागज के साथ आएगा तो वापस दे दिया जाएगा। अगर सामान का बिल नही मिला तो कार्रवाई की जाएगी।