- नरकटियागंज में पीडि़त ने दर्ज कराया था केस
- गोरखपुर जीआरपी को मिला मामला, शुरू हुई जांच पड़ताल
GORAKHPUR: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी के मामले की जांच होगी। नरकटियागंज में दर्ज मुकदमा विवेचना के लिए ट्रांसफर होकर गोरखपुर आ गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा मामले की जांच की जाएगी। जहरखुरानों को अरेस्ट करके जेल भेज जाएगा।
15 हजार नकदी और सामान ले गए जहरखुरान
पश्चिमी चंपारण के बैरिया, ओह बलिया निवासी प्रमोद कुमार परदेस में रहकर कमाता था। 19 जून को वह किसी ट्रेन से गोरखपुर पहुंचा। गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी में सवार हो गया। ट्रेन चलने पर जहरखुरानों ने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। उसके पास से 15 हजार नकदी, तेल, साबुन सहित कई सामान लेकर बदमाश फरार हो गए।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
पीडि़त ने लूटपाट की शिकायत नरकटियागंज में दर्ज कराई। उसकी तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने जहरखुरानी का मामला दर्ज कर लिया। यात्री ने पुलिस को बताया घटना की शुरूआत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हुई। इसलिए केस को गोरखपुर ट्रांसफर कर दिया गया।
जहरखुरानी के मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। स्टेशन पर एक्टिव बदमाशों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।
गिरजा शंकर तिवारी, इंस्पेक्टर, जीआरपी, गोरखपुर जंक्शन