- सीट देकर बनाते थे यात्रियों को अपना शिकार
- लखनऊ और गोरखपुर में दे चुका हैं कई घटनाओं को अंजाम
GORAKHPUR: जहरखुरान अपने नाम से सीट बुक कर ट्रेन में यात्रियों का सहयोग कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। वह आसपास के यात्रियों को अपने झांसे में लेकर पेय पदार्थ या खाने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश देते हैं। फिर उनके पास रखा नकदी और सामान लेकर दूसरे स्टेशन पर उतर जाना इनका ट्रेंड था। यह खुलासा गुरुवार को जीआरपी ने एक जहरखुरान को गिरफ्तार कर किया। यह शातिर जहरखुरान लखनऊ और गोरखपुर रेलवे स्टेशन एरिया को ही अपना केंद्र बिंदु मानकर घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए जहरखुरान के पास 200 ग्राम नशीला पाउडर, तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
टीम ने सक्रियता दिखाई तो पकड़ा गया जहरखुरान
जीआरपी की सीआईबी टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ युवक गोरखपुर पूर्वी रेलवे स्टेशन बेंच के पास संदिग्ध हालत में खड़े हैं। सक्रियता दिखाते हुए टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस देखकर वह भागने लगे। इस दौरान जीआरपी ने चारों तरफ से घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गए जहरखुरान की पहचान बिहार के पकड़दयान थानाक्षेत्र के शेखपुरवा ,पश्चिमी चंपारण निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है।
सब्जी कारोबारी बना जहरखुरान
पकड़ा गया राजीव ने पूछताछ में बताया कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली में सब्जी का कारोबार करता था। पिता भी सब्जी के कारोबारी है। काफी समय बीत जाने के बाद राजीव से एक अशोक नामक युवक से मुलाकात हो गई। अधिक पैसा कमाने के चक्कर में वह उसके गैंग में शामिल हो गया। इसके बाद वह सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले से ही रिजर्वेशन कराकर बोगी में सवार हो जाते थे और यात्रियों को बहला-फुसलाकर उन्हें अपना शिकार बानाते।
जानकारी के बाद जीआरपी और सीआईबी की टीम मौके पर पहुंची और पूर्वी रेलवे स्टेशन बेंच के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए जहरखुरान ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके पास से नशीला पदार्थ ओर मोबाइल बरामद किया गया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरजा शंकर त्रिपाठी, इंस्पेक्टर जीआरपी