- पानीपत में कंप्लेन के बाद आम्रपाली से गोरखपुर जीआरपी की टीम ने उन्हें उतरवाया
- बिहार का रहने वाला है मुन्ना, पानीपत में फैमिली मेंबर्स ने दर्ज कराया केस
GORAKHPUR : फिल्में रियल लाइफ पर काफी असर डाल रही हैं। ऐसा एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों मामलों में देखने को मिला है। फ्राइडे को एक ऐसा ही मामला सामने आया। एक लड़का फिल्मी अंदाज में अपनी माशूका को लेकर भागने की नाकाम कोशिश करते रास्ते में ही धर दबोचा लिया गया। परिजनों की सूचना पर जीआरपी की टीम ने उन्हें गोरखपुर जीआरपी पोस्ट पर बैठा लिया है। इस दौरान लड़के का पिता वहां मौके से भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलने तक लड़की के फैमिली मेंबर्स गोरखपुर के लिए रवाना हो चुके थे।
थर्सडे नाइट हुआ था फरार
पानीपत के जिला कर्नाल की रहने वाली एक युवती, बगल के घर में काम करने वाले मुन्ना के साथ थर्सडे को भाग निकली। देर रात जब उसके परिजनों को इसकी खबर हुई तो उन्होंने गोरखपुर के रहने वाले अपने पड़ोसी के रिश्तेदार आशुतोष पांडेय से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। वहीं उन्होंने पानीपत जीआरपी में इसकी कंप्लेन भी दर्ज करा दी। पड़ोसी के रिश्तेदारों ने जीआरपी गोरखपुर से संपर्क कर पानीपत से कटिहार जाने वाली क्भ्708 आम्रपाली एक्सप्रेस से दोनों प्रेमियों को गोरखपुर जंक्शन पर उतार लिया, वहीं उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। इस बीच लड़के का पिता वहां से भागने में कामयाब रहा।
बगल के घर में काम करता था मुन्ना
आशुतोष ने बताया कि लड़की को भगाकर लाने वाला मुन्ना कटिहार, बिहार का रहने वाला है। उसके पिता का नाम राजकुमार है। मुन्ना का उस लड़की के घर आना-जाना था, जिसकी वजह से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। थर्सडे को वह उसे बहला-फुसलाकर भगाने में कामयाब हो गया।
मामला पानीपत जीआरपी में दर्ज है, दोनों के पकड़े जाने की खबर वहां कर दी गई है। वहीं लड़की के परिजन भी यहां पहुंच रहे हैं। आगे की कार्रवाई पानीपत जीआरपी करेगी।
गिरजा शंकर त्रिपाठी, जीआरपी प्रभारी