गोरखपुर (ब्यूरो) 7 मार्च को यूपी लेवल पर हुई रैैंकिंग में पहले स्थान पर लखनऊ, दूसरे स्थान पर कानपुर शहर व तीसरे स्थान पर गोरखपुर है। दरअसल, गोरखपुर जिले के तीन बड़े अस्पतालों को आभा एप से जोडऩे के बाद लगातार मरीजों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन जोर पकड़ रहा है। इसके लिए आभा एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराकर जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को पिंक कलर की पर्चा दी जा रही है। इन्हें न तो लाइन में लगना पड़ रहा है और नाही उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही है। आसानी से उन्हें इलाज में मदद मिल रही है। आभा एप से गोरखपुर के जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज व एम्स को जोड़ा गया है। बता दें, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत देशभर के सभी सरकारी अस्पताल को जोड़ा जा रहा है। यूपी के 14 जिले इस मिशन के तहत जुड़ गए हैैं। इनकी रैैंकिंग भी इनके परफॉर्मेंस के आधार पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जारी की जा रही है। गोरखपुर में आयुष्मान फॉर आभा के नोडल बनाए गए डॉ। अंबुज श्रीवास्तव बताते हैैं कि जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स की भीड़ काफी हद तक कम हो गई है। अब मरीज घर बैठे ही आभा एप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराकर पहुंच रहे हैैं। इन्हें पिंक कलर की पर्ची दी जाती है। ताकि उन्हें वार्ड ब्वाय या फिर नर्स किसी प्रकार का रोकटोक न कर सकें। उन्हें तुरंत डाक्टर से दिखाने में मदद मिलती है। वे बताते हैैं कि आने वाले दिनों में इस मिशन के तहत दूसरे फेज में सभी डाक्टर्स भी कंप्यूटर से लैैस हो जाएंगे, ताकि वह मरीज की हिस्ट्री जान सकेंगे और उन्हें दूसरे किसी राज्य में भी पेशेंट्स आईडी बताते हैैं ही इलाज में मदद मिलेगी। उनके सारे रिकॉर्ड डिजिटल हो जाएंगे।
आने वाले दिनों में मिलेंगी और सुविधाएं
डॉ। अंबुज श्रीवास्तव बताते हैैं कि आने वाले दिनों में आभा एप के जरिए पेशेंट्स को एडमिशन और डिस्चार्ज की सुविधा भी मिलने लगेंगी। यानी की यह पता चल सकेगा कि पेशेंट कब एडमिट हुआ और कब डिस्चार्ज हुआ। क्या-क्या दवाएं चलाई गईं। यह सारी जानकारियां भी मिल सकेंगी। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा।
आभा एप में 7 मार्च की रैंकिंग
लखनऊ - 1
कानपुर शहर - 2
गोरखपुर - 3
वाराणसी - 4
प्रयागराज - 5
आभा से जुड़े यूपी के जिले
लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर शहर, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, अलीगढ़, रायबरेली, बस्ती, गोंडा, मेरठ, आगरा, फर्रुखाबाद, आजमगढ़