- गुलरिहा एरिया की घटना, छेड़खानी के बाद युवकों ने की मारपीट

- मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की भी हुई कोशिश, मौके पर पहुंचे एसपी सिटी

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के करमहां बुजुर्ग गांव में बीती रात नेचुरल कॉल के लिए गई लड़कियों के साथ नशे में धुत युवकों के एक ग्रुप ने छेड़खानी की। लड़कियां उनसे डरकर भागने लगी तो मनचलों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। गांव के लोग भी पहुंच गए। घटना में दो लोगों का सिर फूट गया वहीं एक को मामूली चोट आई। छेड़खानी करने वाले युवक दूसरे संप्रदाय के थे। जिस वजह से मामला सांप्रदायिक रंग लेने लगा। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी हेमराज मीणा, सीओ गोरखनाथ मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश डालकर छह लोगों को हिरासत में लिया है।

भाग गए युवक

मंगलवार की रात लगभग 8 बजे करमहां गांव के निषाद परिवार की कुछ लड़कियां नेचुरल कॉल को जा रही थी। आरोप है कि नशे में धुत सोनू, सद्दाम और शहाबुद्दीन ने छेड़खानी शुरू कर दी। लड़कियां उनसे बचने के लिए भागीं तो युवकों ने दौड़ा लिया। आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने तीन युवक को दौड़ाया लेकिन युवक फरार हो गए।

घर पर बोला धावा

युवक अपने घर पहुंचे और अन्य साथियों के साथ युवती के घर पर धावा बोल मारपीट शुरू कर दी। हमले में योगेंद्र, खजानी का सिर फूट गया। वहीं जुगुन लाल को भी चोट आई है। गंभीर रूप से घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज एडमिट करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

वर्जन