गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपनाथ मंदिर के पास कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बुल्डोजर रैली निकाली और जीत का जश्न मनाया। पिपराइच के दूसरी बार विधायक चुने गए महेंद्रपाल सिंह ने शुभचिंतकों, मतदाताओं और जनता का आभार जताया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री जितेंद्र जायसवाल उर्फ पप्पू से मुलाकात करके उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ। विमलेश का जगह-जगह वेलकम
बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित विधायक डॉ। विमलेश पासवान का कौड़ीराम आगमन पर भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत विमलेश पासवान ने कहा यह जीत जनता की जीत है। विकास के जो अधूरे कार्य बचे हैं। उन्हें इन 5 वर्षों के अंदर पूरा करूंगा। स्वागत करने वालों में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कंडेय राय, डीसीएफ के चेयरमैन गुलाब रध्वज उर्फ महंत सिंह, हियुवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ध्वज सिंह धर्मेंद्र पांडेय, पहलवान वीरेंद्र दुबे, प्रधान प्रवीण पासवान आदि मौजूद रहे।
हर चौराहे पर हुआ प्रदीप का स्वागत, खूब बजे ढोल-नगाड़े
सहजनवां के विधायक चुने गए प्रदीप कुमार शुक्ला पहली बार क्षेत्र में पहुंचे। समर्थकों ने अबीर-गुलाल तथा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। घुरियापार, भैंसला, शिव मन्दिर शाहपुर,गाहीं, रिठुआखोर, तिलौरा, डुमरी तथा घघसरा बाज़ार मंझरिया में हनुमान मंदिर पर उनका काफिला पहुंचा, जहां वह पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। लोगों के स्वागत से अभिभूत नव निर्वाचित विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि जनता का प्यार मिलना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान मंझरिया रविन्द्र अग्रहरी, ओमप्रकाश त्रिपाठी लवकुश मिश्रा रबीन्द्र त्रिपाठी ,राजेश पांडेय, जनार्दन मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।
सीएम योगी ने किया हर वर्ग का सम्मान
यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए नायक अनुसूचित जनजाति समाज ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। नायक जनसेवा संस्थान के महामंत्री योगेंद्र प्रसाद नायक ने कहा कि जिस तरह योगी की अगुवाई में हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया, उसका परिणाम मत के रूप में दिखा। यही वजह है कि इस समाज के लोग उनकी व उनकी पार्टी की जीत पर प्रसन्न हैं।