-दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली पर लदा राशन थाने लाई थी पुलिस

-ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की हो गई थी मौत

URUVA BAZAR: उरुवा पुलिस की लापरवाही के कारण थाने पर दर्जनों कुंतल राशन खराब हो रहा है। बीते माह उरुवा थाना छेत्र के मठ भतंरि गांव के पास टैक्टर ट्राली से गेंहू चावल ओर चीनी इत्यादि खाद्यान्न लेकर जा रही टैक्टर ट्राली का एक बाइक से एक्सिडेंट हो गया था। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने टैक्टर-ट्राली सहित खाद्यान्न उठा कर थाने ले आई थी। तब से लेकर आज तक वो खाद्यान्न उरुवा थाने में पड़ा हुआ है।

कोटेदार ने किया था राशन का उठान

ट्रैक्टर-ट्राली पर लदा राशन कोटेदार का था। क्षेत्र के एक कोटेदार ने गांव के लोगों में बांटने के लिए चावल, गेहूं और चीनी का उठान किया था। थाने में रखी गई चीनी के बोरे फट गए हैं। वहीं इस तरह पड़ा रहा तो कुछ ही दिनों में चावल और गेहूं भी खराब हो जाएगा। इस संबंध में एसओ उरुवा मोहम्मद रशिद खान का कहना हैं की जिस टैक्टर ट्राली से एक्सिडेंट हुआ था उस पर ये खाद्यान लदा था। इसी लिए खाद्यन को भी उठा लाये हैं।