गोरखपुर (ब्यूरो)।जानकारी के अनुसार झारखंडी टुकड़ा नंबर 1 विशुनपुरवा निवासी मोहन निषाद ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमे लिखा है कि उनवल खजनी निवासी अजीत ने रोजगार दिलाने के नाम पर उनसे 7.5, लाख रुपये अकाउंट में ले लिए। दो माह बाद भी रोजगार नहीं दिलाया। रकम मांगने पर धमकी दे रहा है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झांसा देकर कार से चोरी किया लैपटॉप
रामगढ़ताल इलाके के टीपी नगर चौराहे के पास झांसा देकर कार से लैपटॉप और बैग चोरी हो गया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ताल के जैमिनी अपार्टमेंट निवासी प्रिंस अभिनीत कार से सोमवार को आ रहे थे। टीपी नगर के पास दो लोगो ने बोनट में कुछ फंसने के इशारा किया। जैसे ही वह गाड़ी रोककर बोनट खोल चेक करने लगे उतने ही देर में पीछे की सीट पर रखा लैपटॉप गायब हो गया। पिछली सीट का फाटक खुला देख उन्हें इसकी जानकारी हुई। तब उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दी।