- कमिश्नर ने मीटिंग में जारी किए निर्देश
- सभी विभागों के अफसरों-कर्मचारियों की होगी ट्रेनिंग
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सरकारी धरोहर और अभिलेख उपेक्षित नहीं रहेंगे। सभी विभाग अपनी-अपनी धरोहर को सजोएंगे। अभिलेखों को सुरक्षित रखने के लिए सभी विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। कमिश्नर पी गुरु प्रसाद की पहल पर इंटेक की तरफ से ट्रेनिंग कैंप चलाया जाएगा। मंडे को कमिश्नर सभागार में हुई मीटिंग में इसका निर्णय लिया गया। सभी विभागों से पांच सितंबर तक ट्रेनिंग टीम की जानकारी मांगी गई है।
रुचि और जिम्मेदारी वाले अफसर होंगे शामिल
कमिश्नर ने कहा कि इस प्रोग्राम से जुड़ने वाले अफसर और कर्मचारियों की रूचि का ख्याल रखा जाएगा। ट्रेनिंग कैंप में सभी विभागों के ऐसे कर्मचारी शामिल किए जाएंगे। जिनकी रुचि धरोहर और रिकार्ड को सुरक्षित रखने में हो। इसमें उन लोगों को प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा जो अभिलेखों के रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कार्यशाला में दस्तावेजों के रखरखाव की टेक्नॉलाजी भी बताई जाएगी। कार्यशाला में ट्रेनिंग के लिए मंडल के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर के अफसर-कर्मचारी शामिल होंगे। सभी जगहों से 10-10 कर्मचारियों के नाम मांगे गए हैं। मीटिंग में इंटेक के कर्मचारी और विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे।