shocking

-झंगहा थाना क्षेत्र के नई बाजार की घटना, पीएसी की बस भी जलाई

-फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी, बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भगाया

-जिला पंचायत सदस्य पद के हारे उम्मीदवारों को विजेता घोषित करने का है आरोप

GORAKHPUR/JHANGHA: जिला पंचायत सदस्य पद के जीते हुए दो उम्मीदवारों को हराने का आरोप लगाते हुए बुधवार की दोपहर में भीड़ ने जमकर बवाल किया। मतगणना में बेईमानी की बात कहते हुए उपद्रवियों ने ब्रह्मापुर ब्लॉक ऑफिस कैंपस में आग लगा दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पथराव करते हुए नई बाजार पुलिस चौकी और परिसर में खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पथराव में चौकी प्रभारी अभय पांडेय का सिर फट गया।

उपद्रवियों ने पीएसी जवानों की बस को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद एसएसपी ने बल प्रयोग कर उन्हें हटाया। बवाल के चलते चार घंटे तक नई बाजार चौराहे पर अफरा-तफरी की स्थिति रही। दहशतजदा लोग घरों में दुबके रहे। मौके पर पीएसी के साथ ही आसपास के थानों की फोर्स तैनात है।

दोनों कर रहे जीत का दावा

-जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 से रवि निषाद और 61 से कोदई साहनी उम्मीदवार थे।

-दोनों का दावा है कि वे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गए हैं।

-मंगलवार को प्रमाण पत्र लेने कचहरी में गए तो कल आने की बात कहते हुए उन्हें लौटा दिया गया।

-बुधवार सुबह वार्ड नंबर 60 से रामगोपाल यादव व 61 नंबर वार्ड से रमेश यादव उर्फ गब्बर को विजयी होने का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

-जानकारी होने पर बुधवार की दोपहर में दो बजे रवि निषाद और कोदई समर्थकों के साथ ब्रह्मपुर ब्लॉक ऑफिस पहुंच गए।

-आरओ पर मतगणना में बेईमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

-कार्यालय परिसर में आगजनी के बाद नई बाजार चौराहे पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

-पुलिसकर्मियों ने समझाकर भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर पथराव करने के बाद उपद्रवियों ने नई बाजार पुलिस चौकी को घेरकर पथराव शुरू कर दिया।

-इसके बाद पुलिस चौकी और परिसर में खड़े वाहनों में आग लगा दी।

-चौकी प्रभारी और सिपाहियों ने भागकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने पर आग बुझाई जा सकी।

वर्जन

सिचुएशन पूरी तरह से कंट्रोल में है। तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

-दिनेश कुमार पी, एसएसपी