-पाकिस्तान पर जीत के साथ इंडिया ने किया वर्ल्ड कप में आगाज
-बिग स्क्रीन पर देख आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न
-वर्ल्ड कप में इंडिया के हाथों पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी
GORAKHPUR: आस्ट्रेलिया के एडिलेड ग्राउंड पर इंडिया की जीत के साथ ही गोरखपुर में जश्न का माहौल हो गया। हर तरफ ढोल-ताशों के बीच लोग झूमने लगे तो आसमां में आतिशबाजी की चमक बिखरने लगी। यह खुशियां थी वर्ल्ड कप में जीत के आगाज की। आगाज भी ऐसा कि मानो एक मैच की जीत ने ही इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया हो। क्योंकि यह जीत थी पाकिस्तान पर। वर्ल्ड कप के इतिहास को दोहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया एक बार फिर अजेय रही। इंडिया ने वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तान को छठवीं बार मात दी। इंडिया-पाकिस्तान के मैच के लिए गोरखपुराइट्स ने कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। कहीं बिग स्क्रीन लगाकर मैच का लुत्फ उठाया गया तो कहीं लोगों ने रोड के किनारे दुकान पर हर बाल को गंभीरता से परखा। इंडिया-पाकिस्तान के इस मैच का लुत्फ संडे होने के कारण कई गुना बढ़ गया। सभी ने अपना सारा कामकाज छोड़ इंडिया की जीत का जश्न मनाया। इसमें सरकारी अधिकारी भी पीछे नहीं रहे।
मैच के आगे रुक गया सब काम
वर्ल्ड कप 2015 में इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ। जिसको लेकर गोरखपुराइट्स ने एक माह पहले से ही इसे सेलिब्रेट करने की तैयारी शुरू कर दी थी। शहर के विभिन्न स्थानों पर बिग स्क्रीन लगाकर लोगों ने इंडिया की आतिशी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। संडे के कारण सरकारी दफ्तर और सभी विभाग, हॉस्पिटल बंद थे, जिसका सभी ने जमकर फायदा उठाया। दिन-रात बिजी रहने वाले डॉक्टर्स ने भी मैच में इंडिया को जीत के लिए न सिर्फ दुआ की बल्कि जीत के बाद जश्न मनाया। वैसे तो लोग अपने पूरे परिवार, यार-दोस्तों के साथ मैच का आनंद उठाते हैं। मगर आर्थो सर्जन डॉ। आलोक सिंह और गाइनकोलॉजिस्ट डॉ। पूनम सिंह ने अपने पूरे स्टाफ के साथ इंडिया-पाकिस्तान का बिग स्क्रीन पर मैच देखा और पाकिस्तान के गिरते हर विकेट पर जश्न मनाया।
काम के साथ किया इंडिया का सपोर्ट
आमतौर पर सबसे बिजी रहने वाली पुलिस ने भी इस मैच का जमकर लुत्फ उठाया। गोरखपुर के एसएसपी प्रदीप कुमार ने भी इंडिया-पाकिस्तान का न सिर्फ मैच देखा बल्कि जीत की ओर बढ़ती इंडिया के हर पल को एन्ज्वॉय किया। यह आलम अकेले एसएसपी का नहीं बल्कि पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, हेल्थ डिपार्टमेंट और बिजली विभाग के अधिकारियों का भी था, जिन्होंने अपनी छुट्टी को मैच के साथ एन्ज्वॉय किया।
इंडिया-पाकिस्तान मैच ने लगाया कफ्र्यू
संडे वैसे तो छुट्टी का दिन होने के कारण अधिकांश दफ्तर बंद रहते हैं, मगर सड़कों, पार्को और मार्केट में रोज की अपेक्षा भीड़ में कोई खास कमी नहीं दिखती थी। मगर आज चारों ओर सन्नाटा पसरा था। मानो कफ्र्यू लगा हो। सड़क पर बमुश्किल ही लोग नजर आ रहे थे। हालांकि कुछ दुकानों के बाहर बहुत भीड़ लगी थी, मगर ये भीड़ कस्टमर की नहीं बल्कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने वालों की थी।
वर्जन-
पाकिस्तान पर जीत के साथ इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इस मैच में इंडियन टीम बैलेंस नहीं आई। जहां बैट्समैन ने रन बनाए, वहीं स्पिनर के साथ पेस बैटरी ने कमाल की बॉलिंग की।
तरुण शुक्ला, सीनियर रणजी क्रिकेटर
इंडिया टीम वर्ल्ड कप के फाइनल तक जाएगी, जिसका नजराना था पाकिस्तान पर जीत। पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया टीम शुरू से ही मजबूत नजर आई। पहले लंबा स्कोर खड़ा किया, फिर निरंतर अंतराल पर विकेट लेकर उन्हें हार की ओर भेजते रहे।
गजेंद्र नाथ तिवारी
आस्ट्रेलिया सीरीज का हमें लाभ मिला। हम पाकिस्तान की टीम से बेहतर है। इंडियन टीम बैलेंस है। पेस बॉलर अच्छा कमाल दिखाया। आसान जीत का मेन कारण पाकिस्तान की खराब फील्डिंग रही। अगर वे कोहली, रैना का कैच पकड़ लेते तो शायद जीत का अंतर थोड़ा कम रहता।
परवेज एहसन
जीत के लिए बैट्समैन के साथ बॉलर का भी अच्छा योगदान रहा। पहली बार इंडिया की पेस बैटरी ने अपना कमाल दिखाया। बैट्समैन ने शानदार स्कोर खड़ा किया तो बॉलर्स ने रन न देने के साथ विकेट बटोरे। पाकिस्तान की मजबूत बॉलिंग के सामने इंडिया के बैट्समैन ने शानदार प्रदर्शन किया।
हसन नदीम
आज छुट्टी का दिन था और इंडिया पाकिस्तान का मैच। इससे अच्छी बात क्या हो सकती है? पूरी फैमिली के साथ मैच का लुत्फ उठाया और इंडिया को जिताने के बाद ही कोई दूसरा काम किया। इंडिया की टीम हर लेवल पर पाकिस्तान पर भारी दिखी। अब लगता है कि वर्ल्ड कप की मेन दावेदार इंडिया है।
जेपी सिंह, एरिया मैनेजर एनईआर गोरखपुर