गोरखपुर (ब्यूरो)। गुलरिहा क्षेत्र से दो दिन पहले घर से गायब किशोरियों को पुलिस ने बुधवार को मेडिकल कालेज परिसर में घूमते हुए पकड़ा। आस-पास गांव की रहने वाली दोनों एक ही स्कूल की छात्रा है और दोस्त भी हैं। 11 नवंबर को चौराहे पर जाने को कहकर घर से निकली थीं। वापस घर नहीं आने पर दोनों के स्वजन खोजबीन की और मंगलवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन भी मिला है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की पूछताछ में एक किशोरी की उम्र 15 वर्ष व दूसरी की 13 वर्ष पता चला। 11 नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे दोनों स्कूल से घर पहुंची और भोजन किया। इसके बाद दोनों घरवालों से पास के चौराहे पर जाने की बात कह कर निकल गईं। इधर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में लगी थी। उनके पास मौजूद मोबाइल फोन का लोकेशन बीआरडी मेडिकल कालेज में मिला। इसके बाद गुलरिहा थाने की पुलिस परिसर के अंदर दोनों को घूमते हुए पकड़ा।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने भी पेश किया जाएगा
दोनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से घूमते हुए यहां चली आईं। दिनभर वह परिसर में ही घूमतीं और रात में रोगियों के पास सो जा रही थीं। इसके अलावा दोनों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया। अब पुलिस उनके मोबाइल फोन से यह पता लगाने में जुटी है कि किसी के बहकावे में आकर तो दोनों किशोरी घर से नहीं निकली थीं। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि किशोरियां बरामद कर ली गई है। नाबालिग होने से उन्हें न्यायालय में बयान दर्ज कराने के साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने भी पेश किया जाएगा।