गोरखपुर: ऐसा पता चला है कि फरारी के दौरान ही अलाउद्दीन अपनी संपत्ति दूसरे के नाम पर कर रहा है। इस आशंका पर पुलिस पहले ही उसकी अवैध संपत्ति का ब्योरा जुटाने में लग गई है।

फर्जीवाड़ा करने वाले अलाउद्दीन पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने सोमवार को इस केस की समीक्षा की। उन्होंने विवेचक से इस केस की प्रगति के बारे में पूछा। विवेचक ने बताया की पुलिस टीम उसकी तलाश में कुशीनगर में कई बार छापा मार चुकी है। एक या दो दिन में कोर्ट से एनबीडब्ल्यू मिलते ही उसे भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा। एक टीम गोपनीय ढंग से उसकी अवैध संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।

92 दिन से फरार है अलाउद्दीन


गुलरिहा थाने में डॉ। राहुल नायक की तहरीर पर 17 मई को अलाउद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। सोमवार को केस दर्ज कराए 92 दिन पूरे हो गए, अभी तक पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई है। पुलिस के अनुसार कुशीनगर के तमकुहीराज को रहने वाला अलाउद्दीन के साथ ही उसका भाई भी घर से फरार है। उसके नंबर को सर्विलांस पर भी लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार, घर से फरार होने के बाद से ही अलाउद्दीन ने एक भी बार नंबर और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया है। इस वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। इस केस में गुलरिहा पुलिस ने एक सितंबर को गाजीपुर के भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के पदुमपुर मैगर राय निवासी बृजेश लाल, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के दीनापुर चिरईगांव निवासी ओमप्रकाश गौतम और वाराणसी के चौबेपुर इलाके के बराई निवासी दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल चुकी है। कुशीनगर के अलाउद्दीन के साथ ही प्रयागराज की राम पांडेय की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।

67 बदमाशों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट


एसएसपी के निर्देश पर जिले के थानों की पुलिस ने 60 नई गैंग को चिह्नित कर सूची तैयार की है। इनपर गैंगस्टर लगाने के लिए एसएसपी ने सूची डीएम को भेज दी है। इस सूची में अलाउद्दीन की गैंग भी शामिल है। इसी तरह जिले के विभिन्न थानों में अलग-अलग अपराध में लिप्त 67 बदमाशों की सूची बनाई गई है। इसमें अधिकतर बदमाश जालसाजी के केस से जुड़े हैं। इन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फर्जी डिग्री मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर गैंग का पर्दाफाश किया गया था। इस गैंग के सरगना की तलाश चल रही है। टीमें लगी हैं, बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी