गोरखपुर: स्टेटस सिंबल के लिए लोग सामान्य कारों की तुलना में लग्जरी गाडिय़ों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैैं, जिनका किराया 5 से 10 हजार रुपए प्रति दिन तक होता है। शादी के सीजन में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मसर्डीज और फार्चूनर जैसी लग्जरी गाडिय़ों की डिमांड कई गुना तक बढ़ जाती है। सिटी में लग्जरी कारों का आप्शन सीमित और डिमांड हाई होने के चलते इस बार शादियों के लिए पंजाब, दिल्ली और हरियाणा जैसे सिटीज से ऑन डिमांड लग्जरी कारें मंगवाई जा रही हैं। बीते कुछ सालों में इन लग्जरी गाडिय़ों से शादी में बारात ले जाने का क्रेज भी बढ़ा है।
तेजी से बढ़ा बिजनेस
फेस्टिवल और शादी का सीजन नजदीक आते ही सिटी में लग्जरी कारों की डिमांड कई गुना हाई हो गई है। लग्जरी गाडिय़ों की किल्लत को देखते हुए गोरखपुरराइट्स अगस्त से ही अक्टूबर व नवंबर के लिए लग्जरी कारों की एडवांस बुकिंग कर रहे है। ऑन डिमांड दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से लग्जरी कारें गोरखपुर में मंगवाई जा रही हैं। साथ ही रेंटल कार ऐप के जरिए भी बुकिंग की जा रही है। बीते दो वर्षों में गोरखपुर में रेंटल कार बिजनेस ने तेजी से छलांग लगाई है।
ट्रिप्स के लिए बुकिंग
शहर में युवाओं के बीच वीकेंड पर रेंटल कार लेने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। वे एक साथ मिलकर कार किराए पर लेकर शहर से बाहर घूमने जा रहे हैं। इसमें पांच हजार रुपये तक का खर्च आ रहा है। नए स्टार्टअप्स व नई कंपनियों के शहर में आने के साथ ही रेंटल कार सर्विस का उपयोग भी बढ़ गया है।
फ्लीट की डिमांड
शादियों और अन्य फंक्शन में बुकिंग के लिए फॉच्र्यूनर और इनोवा जैसी गाडिय़ों के फ्लीट की मांग अधिक की जाती है। इसके लिए अन्य शहरों से भी गाडिय़ों की मांग रहती है। वहीं, कुछ लोग वीआईपी नंबर की गाडिय़ों की मांग करते हैं, जिसके लिए उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है।
बीते एक-दो सालों में शादी व अन्य फंक्शन में लग्जरी कारों की मांग तेजी से बढ़ी है। लोग शादी के मौके पर ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कार की मांग करते हैं। सीमित ऑप्शन होने के चलते दूसरे शहरों से कार मंगाई जाती है, जिसकी वे लोग मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं।
धनंजय अग्रहरी, ट्रेवेल ऑपरेटर
लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए लग्न के सीजन में प्री-आर्डर पर दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से कारें हायर कर मंगाई जा रही हैं। शादियों में लोग लग्जरी कार काफी अधिक संख्या में बुक कर रहे हैं।
शुभेंन्दु मोहन मिश्रा, ट्रेवेल ऑपरेटर
लग्जरी कारों की मांग फ्लीट के लिए भी की जा रही है। लोग वीआईपी नंबर की एक तरह की कार फंक्शन में लाने की मांग करते हैं। इसके लिए दूसरे शहरों और राज्यों से प्री-आर्डर पर कारें मंगवाई जाती हैं। रेंटल कारों का चलन भी काफी तेजी से बढ़ा है।
प्रियांशु, ट्रेवेल ऑपरेटर
लग्जरी व रेंटल कारों की मांग इस समय काफी अधिक है। सिटी में शादी के अलावा रिश्तेदारी में जाने के लिए भी लोग लग्जरी कार बुक कर रहे हैं। वहीं, वीकेंड में यंगस्टर्स भी काफी अधिक संख्या में बुक कर रहे हैं।
अहमद माज, ट्रेवेल ऑपरेटर