गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर निगम टैक्स वसूलने में तो आगे है, लेकिन बात जब सुविधा देने की आती है तो वह अपनी जिम्मेदारियों से किनारा करते नजर आता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से जुड़ते हुए गोरखपुराइट्स ने स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याएं साझा कीं। पब्लिक का कहना है कि वह अपनी समस्या को लेकर कंप्लेन करते हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है, समाधान नहीं होता है।
इन एरिया मेें रहता अंधेरा
बंद स्ट्रीट लाइट की समस्या सिविल लाइंस, रायगंज, बेतियाहाता, मेडिकल रोड, इंद्रा बाल विहार के पास, बसंतपुर और संत झूलेलाल नगर में है। यहां के पार्षद लगातार स्ट्रीट लाइट लगवाने की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं हो रही है।
फैक्ट एंड फीगर
1 से दो कंप्लेन स्ट्रीट लाइट की रोज आ रहीं
80 वार्ड हैं नगर निगम
36,136 स्ट्रीट लाइट हैं निगम एरिया में
कुछ इस तरह की आई कंप्लेन
इंजीनियर आकाश निषाद (@myaakashnishad) लिखते हैं कि कहने को तो गोरखपुर सीएम सीट है और व्यवस्थाएं? दो महीने से पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट लगभग 80 परसेंट खराब है। नगर निगम और मेयर के ट्विटर पर कंप्लेन दर्ज कराई गई, लेकिन इसका निवारण नहीं हो रहा है।
वार्ड नंबर 10 बेनी माधव नंबर दो, बरगदवा के रितेश कुमार (@mr_riteshkumar) लिखते हैं कि हमारे क्षेत्र में तो नगर निगम कोई काम ही नहीं कर रहा है। ना रोड, ना नाली ना ही लाइट। दूर दूर तक नगर निगम नजर नहीं आता है। शिकायत करने पर भी नहीं सुनते हैं।
चकसा हुसैन रामजाजनकी नगर के अजय यादव (@AjayYad61753169) लिखते हैं कि हमारे एरिया में न तो सड़क है और न ही स्ट्रीट लाइट।
प्रसून त्रिपाठी (@PrasoonTripat17) लिखते हैं कि इंद्रा बाल विहार से जो सड़क हरिओम नगर जाती है। उस सड़क पर रात में अंधेरा रहता है। इस रास्ते पर आज तक स्ट्रीट लाइट जलते नहीं देखा। कंप्लेन करने का भी कोई फायदा नहीं होता, क्योंकि इसे अफसर गंभीरता से नहीं लेते हैं।
चंद्रभूषण (@Chandra47461697) लिखते हैं कि संध्या विहार कॉलोनी मोगलाहा वार्ड नंबर 2 गोरखपुर के लिए कई बार कंप्लेन की गई, लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं बनी। थक हार कर अंधेरे में रहना पड़ता है।
बृजभूषण दुबे (@Brijdubey2011) लिखते हैं कि गोरखनाथ इलाके के टैगोर टाउन कॉलोनी में पीएन जायसवाल हॉस्पिटल के समीप मोड़ पर स्थित पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट 7 महीने से खराब है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों से शिकायत भी की है, लेकिन कुछ हुआ नही।
रतन कुमार लिखते हैं कि पादरी बाजार के मोहनापुर जंगल हकीमनगर दो कात्यायनी विहार कॉलोनी में काफी समय से स्ट्रीट लाइट खराब है। इलाके में रात के समय अंधेरा रहता है। इससे आने जाने वाली पब्लिक को समस्या का सामना करना पड़ा है। कंप्लेन की जाती है, लेकिन सुनवाई नहीं होती है।