- जागरण कनेक्शन एक्टिविटी में गोरखपुराइट्स ने कर जमकर मस्ती
- चेतना तिराहे पर गोरखपुराइट्स के लिए था मल्टी एंटरटेनमेंट डोज
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : फन, मस्ती और फिटनेस के बीच एक बार फिर गोखपुराइट्स का संडे मेमोरबल बन गया। दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट के कोऑर्डिनेशन में 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' की शुरुआत सुबह साढ़े सात बजे हुई। 'प्यार का कनेक्शन' की थीम पर ऑर्गनाइज प्रोग्राम में बतौर गेस्ट मौजूद मेयर डॉ। सत्या पांडेय, डीएम रंजन कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार ने बैलून उड़ाकर इस प्रोग्राम की शुरुआत की। इसके बाद शुरू हुआ फन, फिटनेस और एंटरटेनमेंट का सिलसिला। चेतना तिराहे के आस-पास मौजूद एरीना में डिफरेंट टाइप के गेम्स, इवेंट्स और परफॉर्मेसेज का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह 10 बजे तक जारी रहा।
एंटरटेनमेंट का डोज संग खूब हुई मस्ती
गोरखपुराइट्स के फेवरेट न्यूजपेपर की ओर से ऑर्गेनाइज इस इवेंट में हर उम्र, कैटेगरी के लोगों के लिए काफी कुछ मौजूद था। इसमें जहां बच्चों के लिए क्लब हाउस बाउंसर, जिम्नास्टिक, फोटो फोबिया और चेस की व्यवस्था की गई थी, वहीं हर उम्र के लोगों के लिए जॉगिंग, एरोबिक्स, टैलेंट जोन, ताइक्वांडो, जुडो, योग, स्किपिंग, जिम के सामान मौजूद थे, यही नहीं इन गेम्स के एक्सपर्ट्स ने गोरखपुराइट्स को इन गेम्स की बारीकियां बताई। इस दौरान बच्चों के लिए लेमन रेस भी ऑर्गेनाइज की गई।
मेयर, डीएम, एसएसपी और सीडीओ ऑन फ्लोर
अपने बिजी शेड्यूल से गोरखपुराइट्स के लिए चंद लम्हा निकाल कर सिटी के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स भी इसमें शामिल हुए। गोरखपुर कनेक्शन में लगी एरोबिक्स की क्लास में मेयर डॉ। सत्या पांडेय, डीएम रंजन कुमार, एसएसपी प्रदीप कुमार और सीडीओ कुमार प्रशांत ने भी हिस्सा लिया और एरोबिक्स की बारीकियां सीखीं। इस दौरान मेयर ने अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाई।
हावी रहा फोटो मेनिया
रीजनल स्टेडियम में जो अपनी सेल्फी लेने से चूक गए थे, उन्होंने दूसरा मौका नहीं गंवाया। अपने बच्चों संग गोरखपुराइट्स ने फेवरेट हॉलीवुड स्टार, कार्टून कैरेक्टर संग सेल्फी ली। कनेक्शन में फिटनेस का भी इंतजाम किया गया था। ओपन जिम में गजब की भीड़ देखने को मिली। गोरखपुराइट्स ने अपने दोस्तों संग वेट लिफ्टिंग की, तो उनके बीच कॉम्प्टीशन भी चला। किसी ने 51 बार वेट उठाकर रिकॉर्ड बनाया, तो कोई उसके रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करता नजर आया। इस दौरान जिन्हें फिजिकल प्रॉब्लम थी, वहां मौजूद फिजियोथिरैपी एक्सपर्ट्स ने उन्हें हील किया।
एक बार फिर झूमे गोरखपुराइट्स
लास्ट संडे 'यज्ञ द बैंड' की शानदार परफॉर्मेंस का सिलसिला इस संडे भी जारी रहा। अनूप, प्रिंस, ब्रिज, वैष्णव, शेष और साहिल की मौजूदगी में सूफी से लेकर फास्ट और रॉक से लेकर हिपहॉप सभी तरह की परफॉर्मेंस दी। इस बार भी ऑन डिमांड कई सांग पेश किए गए। गोरखपुराइट्स ने भी अपनी आवाज का जादू दूसरों के सामने बिखेरा।
कोट्स
सुबह उठने के बाद ऐसा शानदार माहौल को भला कौन मिस करना चाहेगा, बहुत मजा आया।
- डॉ। मीनाक्षी
ताजी हवा के साथ मस्ती का मौका मिला। इसके लिए जागरण और आई नेक्स्ट को धन्यवाद। एक बार फिर बचपन की याद आ गई।
- शिल्पा
यह इवेंट काफी बढि़या है और इंतजाम भी काफी अच्छे हैं। सभी प्रोग्राम चुनकर रखे गए हैं, जो फैंटाबुलस हैं।
- प्रतिभा
ऐसे इवेंट्स रेग्युलर ऑर्गेनाइज होने चाहिए। इससे बिजी लाइफ में थोड़ा रिलैक्स होने का मौका मिल जाता है।
- सौरभ राय
सभी इवेंट्स काफी अच्छे थे। जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो में नन्हें मुन्ने बच्चों की परफॉर्मेस देखकर काफी अच्छा लगा।
- रत्ना
संडे को फनडे बनाने के लिए दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट का थैंक्स। आगे भी ऐसे प्रोग्राम कराते रहें।
- प्रियंका
पिकनिक से कई गुना ज्यादा मजा यहां आया। मार्निग में जाती हवा के साथ मस्ती का मौका भी मिला। काफी मजा आया।
- संजय
इस भागती-दौड़ती जिंदगी में फुर्सत से चंद पल बिताने का यह बेस्ट तरीका है। ऑर्गेनाइजिंग टीम को बधाई, ऐसे इवेंट आगे भी कराएं।
- लालदेव
हमारे सिटी में काफी टैलेंट है, जिसको प्रूव करने के लिए दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट ने बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराया है। काफी अच्छा प्रयास है।
- पं। नरेंद्र उपाध्याय
काफी अच्छी पहल है। इसके लिए दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट को बधाई।
- गुलशेर सिंह गिल