-अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी से सजी दुकान, बंदी के बावजूद रोशन रहेगा मार्केट

-शुभ संयोग में गोल्ड की खरीदारी है शुभ

GORAKHPUR: अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी मार्केट तैयार है। बस उसे इंतजार है तो गोरखपुराइट्स का। अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसको लेकर गोरखपुराइट्स ने तैयारी शुरू कर दी है। मंडे को भी अधिकांश ज्वेलरी शॉप में लोगों की भीड़ दिखी। ये भीड़ खरीदारी के बजाए सिर्फ ज्वेलरी सेलेक्ट कर उसकी बुकिंग कराने की थी। भीड़ से बचने के लिए अधिकांश लोगों ने मंडे को ही पसंद कर ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग करा दी। जिससे अक्षय तृतीया के दिन न तो उन्हें घंटों इंतजार कर ज्वेलरी पसंद करने में टाइम वेस्ट करना पड़े और न ही शुभ मुहूर्त के निकलने की टेंशन हो।

तीन गुना रहेगा मार्केट

शुभ संयोग और मैरेज सीजन के साथ गोल्ड के डाउन रेट अक्षय तृतीया पर अच्छा बिजनेस का संकेत दे रहा है। व्यापारियों के मुताबिक इसको देखते हुए पूरी तैयारी की गई है। हर ज्वेलरी की अनेक डिजाइनें सभी दुकानों में मौजूद है, जो लोगों को जरूर अट्रैक्ट करेंगी। बच्चों से लेकर बड़ों तक और हर रेंज की ज्वेलरी डिमांड में रहेगी। लास्ट इयर अक्षय तृतीया पर करीब तीन से चार करोड़ रुपए का बिजनेस हुआ था। जबकि व्यापारियों को इस साल करीब क्0 करोड़ से अधिक बिजनेस होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर अनेक सराफा व्यापारियों ने कस्टमर को लुभाने के लिए कई तरह की स्कीम और ऑफर निकाले हैं। जो लोगों को अट्रैक्ट कर रहे है। इस साल क्वॉइन से अधिक ज्वेलरी की डिमांड रहने की उम्मीद है।

अक्षय तृतीया पर लास्ट इयर की अपेक्षा अधिक बिजनेस की उम्मीद है। इस साल मार्केट काफी अच्छा है। मैरेज सीजन, शुभ मुहूर्त, नॉर्मल टेंप्रेचर और गोल्ड के डाउन रेट मार्केट को फायदा पहुंचाएंगे। साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद सराफा मार्केट ट्यूज्डे को पूरी तरह खुली रहेगी।

शरद चंद अग्रहरि, प्रेसिडेंट सराफा मंडल

अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी मार्केट पूरी तरह तैयार है। कस्टमर की हर उम्मीद को ध्यान में रखा गया है। डिजाइन के साथ रेंज की भी भरमार है। क्वॉइन, ज्वेलरी के अलावा गिफ्ट आइटम्स भी हैं।

अतुल सराफ, डायरेक्टर एचपीजीके

खुली रहेगी मार्केट

मंगलवार को उर्दू बाजार, हिंदी बाजार और अली नगर में साप्ताहिक बंदी रहती है। मगर अक्षय तृतीया को देखते हुए ज्वेलरी मार्केट साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुली रहेगी। इसी तरह अन्य जिन एरिया की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को होती है, वहां भी मार्केट खुली रहेगी।

ये करने से शुभ रहेगा अक्षय तृतीया

-गंगा में या गंगाजल से स्नान करना चाहिए

-चावल, नमक, घी, शक्कर, इमली, फल और वस्त्र का दान करें

-सत्तू का भोजन जरूर करना चाहिए। साथ ही दूसरे को भी कराना शुभ होता है।

-नया कपड़ा, ज्वेलरी पहननी चाहिए

-नई संस्था, स्थान या किसी भी नए बिजनेस का शुभारंभ शुभ माना जाता है।

किसके लिए क्या होगा शुभ

राशि खरीदारी

मेष - इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स

वृषभ - संपत्ति, जमीन

मिथुन - वाहन

कर्क - निवेश का शुभ योग

सिंह - सजावटी सामान

कन्या - ज्वेलरी

तुला - कपड़ा, अनाज

वृश्चिक - कीमती धातु

धनु - इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

मकर - वाहन

कुंभ - स्थायी संपत्ति

मीन - फर्नीचर, सजावटी सामान

(अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदना सभी राशि के लोगों के लिए शुभ होता है.)