गोरखपुर (ब्यूरो)।मार्केट में भी इसको लेकर खरीदारी शुरू हो गई है। मगर इस गर्मी को देखते हुए अब पंखा-कूलर लोगों की फस्र्ट च्वॉयस नहीं है, बल्कि एसी है। इस गर्मी व लू से लोग बच सकें, इसलिए लोग कूलर होने के बाद भी अब एसी की खरीदारी कर रहे हैं।

5 स्टार एसी की डिमांड

मार्केट में इस वक्त एसी का क्रेज ज्यादा है। इस गर्मी में एसी से ज्यादा सूटेबल व कंफर्टेबल कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है और लोग इसलिए एसी को ही तवज्जो दे रहे हैं। इसमें भी 5 स्टार एसी की डिमांड सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, इसमें भी इनवर्टर एसी लोगों की पहली पंसद बना है।

क्यों खास है फाइव स्टार एसी

फाइव स्टार एसी में बिजली की खपत कम होती है। वोल्टेज कम लगता है, इसलिए इसकी डिमांड ज्यादा रहती है। स्प्लिट एसी भी इसी कारण लोगों को पसंद आ रही है।

मार्केट मे कूलर, फ्रीज की भी मांग

मार्केट में हर साइज व क्वालिटी के कूलर मार्केट मे अवेलबल है। छोटे से लेकर बड़े साइज के कूलर अलग-अलग रेंज में ब्रांडेड व नॉन ब्रांडेड कूलर अवेलबल है। इसके साथ ही फ्रीज भी सिंगल डोर व डबल डोर भी मार्केट में अवेलबल है और लोग इसे परचेज कर रहे हैं। थ्री स्टार, फोर स्टार, फाइव स्टार रेंज में है। इसको खरीदने के लिए मार्केट मे लोग आ रहे।

रेट --

नॉर्मल एसी - 27990 से शुरू

इनवर्टर एसी - 30990 से शूरू

कूलर - 5990 से शुरू

फ्रीज - 10990 से शुरू

लोग गर्मी से राहत के लिए कूलर, एसी, फ्रीज लेने के लिए आ रहे हैं। उसमें भी खास तौर पे एसी कि खरीदी करने आ रहे है। मार्केट अभी तो काफी अच्छी चल रही। अलग-अलग कैटेगरी के प्राडेक्ट अवेलबल है।

अजय कुमार दुकानदार

हम एसी की खरीदारी करने आएं हैं। अब मार्केट में एसी की भी वेरायटी आ चुकी है। अभी हम मार्केट सर्वे करके देख रहे हैं। इसके बाद डिसाइड करेंगे कि कौन सी एसी ली जाए।

धर्मेंद्र गुप्ता, ग्राहक