- साइक्लिंग कर फोटोग्राफ को सोशल साइट पर कर रहे हैं अपडेट

- बन चुका है 15 लोगों लंबा ग्रुप, लगातार बढ़ रहे हैं लोग

GORAKHPUR: साइक्लिंग का खुमार गोरखपुराइट्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार लोग साइक्लिंग की हैबिट डालकर खुद को फिट करने में लगे हैं। अभी तक कुछ लोग हेल्थ कॉन्शस थे, लेकिन अब उनके फैमिली मेंबर्स भी इस मामले में काफी एक्टिव हो गए हैं। सिटी के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल इसके एग्जामपल हैं। लगातार सिटिंग से होने वाली प्रॉब्लम्स और बढ़ रहे मोटापे को देखते हुए उनकी पत्‍‌नी रिचा अग्रवाल ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट के तौर पर शानदार माउंटेन साइकिल दी, जिसके बाद उन्होंने साइक्लिंग को रेग्युलर हैबिट बना लिया और अब वह बिल्कुल फिट एंड फाइन हैं।

सोशल मीडिया ने बनवाया ग्रुप

शुरुआती दौर में मुकेश अकेले ही साइकिल चलाते थे। इसके बाद उन्होंने अपनी साइक्लिंग करते हुए कुछ फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर अपलोड की, जिसके बाद उनके कुछ फ्रेंड्स ने उनसे कॉन्टैक्ट किया और वह भी उनके साथ साइक्लिंग करने लगे। जुलाई में वह अकेले साइकिल चलाने जाया करते थे, वहीं अब हालत यह है कि उनका एक ग्रुप फॉर्म हो चुका है और इस ग्रुप में 15 से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर रेग्युलर अपडेट्स की वजह से इनका ग्रुप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।

रोजाना 20 किमी साइक्लिंग

मुकेश की मानें तो उनके ग्रुप मेंबर्स सौरभ सेठी, विकास सराफ, सामर्थ गुप्ता, मयूर आर्यन, रोहन सेठी, आशुतोष चोखानी, आकाश जायसवाल, आदित्य वर्मा, सौरभ जायसवाल रेग्युलर उनके साथ जुड़े हुए हैं। शुरुआती दिनों में वह अकेले ही 4-5 किमी साइकिल चलाया करते थे, लेकिन जैसे-जैसे कारवां बढ़ता गया, उनकी साइक्लिंग लेंथ भी बढ़ती चली गई। आज पूरी टीम रोजाना करीब 20 किमी का सफर तय करती है।

विजय चौक पर होती है गैदरिंग

साइक्लिंग के लिए पूरी टीम विजय चौक पर इकट्ठा होती है। यहां से इनकी टीम निकलती है जो गणेश चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, व्ही पार्क देते हुए नौका विहार पहुंचती है। फिर यहां कुछ रेस्ट करने के बाद वापस यह विजय चौक पहुंचते हैं। टीम के सभी मेंबर्स इस वक्त फिट एंड फाइन हैं और रोजाना साइक्लिंग से उनकी डाइट काफी बेहतर हो चुकी है।

बाइकाथॉन के हैं फैन

पूरी टीम आई नेक्स्ट के बाइकाथॉन की जबरदस्त फैन है। हर साल यह इस इवेंट में पार्टिसिपेट करते हैं। इस बार भी उन्होंने तैयारी कर रखी है। पूरी फैमिली के साथ वह इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार हैं। जहां वह सड़कों पर साइकिल चलाएंगे, वहीं फैमिली रीजनल स्टेडियम में होने वाले इवेंट और लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट करेगी।