- गिरा पारा तो वुलेन मार्केट की तरफ भागे लोग, लौटी रौनक
- धूप होने से ठंडा पड़ गया था मार्केट, माल फंसने का व्यापारियों को सता रहा था डर
GORAKHPUR:
मंगलवार से मौसम ने जो करवट ली है, उससे लोगों की परेशानी तो बढ़ गई है लेकिन वुलेन मार्केट की रौनक लौट आई है। कंपकंपाती ठंड से वुलेन मार्केट की गर्मी बढ़ गई है। इसी के साथ वुलेन व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। पिछले दिनों लगातार धूप होने से ठंड का असर कम हो रहा था जिससे वुलेन कपड़ों की डिमांड भी कम हो गई थी। व्यापारी आशंकित थे कि कहीं इस सीजन का पूरा माल ही फंस न जाए।
लगातार आती गई मुसीबत
ऐसे तो हर साल की तरह ठंड शुरू होने से पहले इस बार भी व्यापारियों ने वुलेन मार्केट में अच्छी-खासी रेंज तैयार किया था लेकिन ठंड शुरू होते ही पहले तो नोटबंदी ने उनके अरमानों पर पानी फेरा और फिर खरमास ने। ऐसे में लगन के दौरान होने वाली खरीदारी भी बंद हो गई। वही समय से पहले ही ठंड लौटने से बची-खुची खरीदारी भी ठप हो गई थी। इससे व्यापारियों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया। प्रॉफिट तो दूर इस बार उनका माल भी निकलना मुश्किल हो गया। इसे लेकर पूरे शहर के व्यापारियों में काफी मायूसी छा गई थी।
फिर जगी उम्मीद
बीते दो दिनों से मौसम के बदलते मिजाज को देखकर मार्केट में रौनक आने लगी है। इसे लेकर एक बार फिर व्यापारियों में उम्मीद जगी है। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि उनका पूरा माल निकल जाए, वही बहुत है। ऐसे में इस बार की वुलेन मार्केट भी काफी सस्ती हो गई है। व्यापारी बताते हैं कि माल फंसने के डर से वे काफी कम मुनाफे पर ही वुलेन माल को निकालने की कोशिश में लगे हैं। इस बार वे इस तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते जिससे कि उनका माल पूरे साल फंसा रहे।
तिब्बती मार्केट में धूम
बुधवार को सिटी के टाउनहाल मैदान में लगने वाले तिब्बती मार्केट खरीदारों से गुलजार रही। लोग सुबह से ही वुलेन कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए। इसे लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। वहीं नखास कोतवाली रोड स्थित इलेक्ट्रिक में भी एक बार फिर से हीटर-ब्लोअर की भी मार्केट सजने लगी है। लोगों को ऐसा लग रहा था कि शायद अब ठंड वापस नहीं आएगी, लेकिन दो दिनों से पड़ रही कड़कड़ाती ठंड ने एक बार फिर से लोग ठंड से राहत पाने के लिए खरीदारी करने लगे हैं।
कॉलिंग
ठंड से काफी उम्मीद थी लेकिन इधर धूप हो जाने से खरीदारी पर असर पड़ रहा था। ठंड बढ़ने से फिर से रौनक आई है लेकिन आने वाले कस्टमर स्वैप मशीन पूछ रहे हैं। ऐसे में जिनके पास स्वैप मशीन नहीं है, उन्हे अब भी दिक्कत है।
एम खालिद, व्यापारी
----------
इस बार की मार्केट पूरी तरह खराब हो गई। मौसम चेंज हो जाने के साथ ही खरमास लग गया। मौसम बदला है तो फिर रौनक बढ़ी है लेकिन खरमास के चलते थोड़ी दिक्कत हो रही है।
मदन लाल मौर्या, व्यापारी
बॉक्स
और गिरा टेम्प्रेचर, और बढ़ी ठिठुरन
मंगलवार से बढ़ी ठंड ने बुधवार को और अधिक कंपाया। टेम्प्रेचर गिरने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। हालांकि स्कूल बंद होने से बच्चों को लेकर पैरेंट्स निश्चिंत हैं। लेकिन, कोचिंग जाने वाले स्टूडेंट्स को दिक्कत हुई। वहीं ऑफिस जाने वाले लोग भी परेशान हुए।