गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर के पहले नागरिक यानि कि मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एडीएम ई पीडी गुप्ता ने भी साइकिल की पैडल मारकर अपनी तैयारी शुरू की है।

आई नेक्स्ट का यह खास इवेंट हर उम्र के लोगों को खूब भाता है। स्टूडेंट्स खास इस इवेंट के लिए पूरे साल भर इंतजार करते हैं। पढ़ाई के साथ ऐसे आयोजनों में शामिल होने से उनकी टेंशन दूर होती है और माइंड फ्रेश रहने से पढऩे में मन भी लगता है।

- डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के साइकिलिंग इवेंट का हिस्सा बनकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। इसमें साइकिलिस्ट का कारवां जब सड़कों पर उतरता है, तो सभी की निगाह वहीं ठहरी रहती है। लंबी कतार में साइकिलिस्ट को देखकर लोग मैसेज का एबजॉर्ब करते हैं।

- गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त

स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। साइकलिंग अगर प्रतिदिन की जाए तो निश्चित तौर पर हमारी सेहत बेहतर रह सकती है। मुझे आज भी याद है, जब हम पढ़ाई के दौरान साइकिल से ही स्कूल जाते थे, तभी हम फिट भी रहते थे। आज भी मुझे मौका मिलता है, तो साइकलिंग करना पसंद करता हूं।

- पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एडीएम-ई, गोरखपुर

बाइकॉथन में हर उम्र, हर क्लास और हर कैटेगरी के लोगों को देखकर काफी अच्छा लगता है। पॉल्युशन फ्री बनाने की यह मुहिम काफी अच्छी है। इसमें सभी को जुडऩा चाहिए। कल्चरल प्रोग्राम और लकी ड्रा इसके सबसे खास अट्रैक्शन हैं। पर्यावरण को बचाने की यह खास मुहिम यूं ही चलती रहे।

- कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

मिलेगा मस्ती और धमाल का मौका

फन, फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में फन और मस्ती के साथ ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा, वहीं लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी। साथ ही एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने की मुहिम में गोरखपुर के यह साइक्लिस्ट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का साथ भी निभाएंगे। इस इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से ही होगी, रैली के बाद वहीं पर बाकी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के लिए स्टेडियम में ही रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था है।

मिलेगी अट्रैक्टिव बाइकाथॉन किट

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी। जिसमें अट्रैक्टिव टी-शर्ट और कैप शामिल है। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। वहीं पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।

यह हैं पार्टनर्स

प्रेजेंटेड बाई - ओमनी जेल

सपोर्टेड बाई - एवन साइकिल

प्राउड पार्टनर - रेडिको

फॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - www.inextlive.com/bikeathon

रजिस्ट्रेशन काउंटर्स -

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस, सिविल लाइंस

स्टूडेंट्स कॉर्नर, सिनेमा रोड गोलघर

संतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौक

डायमंड द लेडीज शॉप, नीना थापा मार्केट एयरफोर्स गेट

शाहिद पत्रिका कॉर्नर, गोरखनाथ रोड नियर मस्जिद

विकास बुक स्टेशनर्स एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गा चौक, बडग़ो रोड रुस्तमपुर

सरस्वती सदन, बिछिया पीएसी कैंप, अपोजिट यूबीआई एटीएम

साहनी स्पोट्र्स, मोहद्दीपुर ऑपोजिट ओवरब्रिज

महादेव इलेक्ट्रिकल आपोजिट एमएमएमयूटी गोल्डन जुबिली गेट