गोरखपुर (ब्यूरो).बारिश बंद होने के बाद बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर फॉल्ट दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की। सुबह बिजली प्रभावित होने से 20 हजार कनेक्शन होल्डर्स से जुड़े एक लाख लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। घरों में जलसंकट खड़ा हो गया।

पेड़ की डाली गिरने से बत्ती गुल

बिजली कर्मचारियों के मुताबिक एफसीआई से 132 केवीए की लाइन पादरी बाजार सबस्टेशन को जाती है। बारिश के चलते एफसीआई के पास 33 केवीए की अंडरग्राउंड केबिल का बाक्स के साथ इंसुलेटर पंचर हो गया था। साथ ही थोड़ी दूर आगे पेड़ की डाली टूट कर तार पर गिर गया। इस इलाके के 14 हजार कंज्यूमर्स के घरों की सप्लाई प्रभावित हो गई। वहीं, रुस्तमपुर सबस्टेशन से जुड़े कैंट फीडर की केबिल 3 बजे भोर में जल जाने से सप्लाई ठप हो गई। साथ ही रानीबाग फीडर के पास पेड़ की डाली तार पर गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी वजह से 14,000 से अधिक कंज्यूमर्स के घरों की बिजली गुल हो गई। मरम्मत कार्य पूरा कर दो घंटे बाद सप्लाई बहाल की गई। इतना ही नहीं लालडिग्गी सबस्टेशन से जुड़े मिर्जापुर फीडर का पांच इंसुलेंटर पंचर होने से 500 से अधिक कंज्यूमर्स के घरों की सप्लई बंद हो गई। दोपहर 2.30 बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। सप्लाई बहाल होने के बाद कंज्यूमर्स ने राहत की सांस ली। बिलंदपुर एरिया में बिजली की आवाजाही बनी रही।

सप्लाई ठप होने से कंज्यूमर्स में आक्रोश

बारिश के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित होने से कंज्यूमर्स में आक्रोश दिखा। पिपराइच एसडीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बारिश के चलते पेट्रोलिंग कराने में काफी दिक्कत हुई। 33 केवीए लाइन का केबल बॉक्स ब्लास्ट करने के साथ तीन अन्य जगहों पर फॉल्ट को दुरुस्त कराया। करीब 8 बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। सप्लाई ठप होने से कई घंटे कंज्यूमर्स को बिजली सुविधा नहीं मिल सकी। बारिश बंद होते ही फॉल्ट अटेंड कराकर सप्लाई बहाल की गई।

कंज्यूमर्स ने बताई पीड़ा

केस 1

शताब्दीपुरम् मोहल्ले के प्रमोद सिंह ने बताया, सुबह बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से दिक्कत हुई। बिजली के जिम्मेदारों के सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया तो उनका कहना था कि अभी एक घंटे में सप्लाई बहाल हो जाएगी, लेकिन देर शाम तक सप्लाई बहाल नहीं हुई।

केस 2

पादरी बाजार के मानस विहार कॉलोनी निवासी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि भोर 3 बजे सप्लाई ठप हुई। सुबह बिजली कटने से घर में जलसंकट खड़ा हो गया। इनवर्टर भी जवाब दे गए।

केस 3

रानीबाग निवासी आदित्य सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से बिजली सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित रही। साथ ही आए दिन इलाके में ट्रिपिंग की समस्या रहती है।

केस 4

लालडिग्गी सबस्टेशन से जुड़े मिर्जापुर एरिया निवासी विनोद यादव ने बताया कि बार-बार बिजली कटौती से उपकरण खराब होने की आशंका है। शिकायत के बाद भी बिजली निगम कोई उपाय नहीं कर पाता।

एफसीआई के पास 33 केवीए लाइन का अंडरग्राउंड केबल बॉक्स ब्लास्ट होने की वजह से काफी प्रॉब्लम आई। फाल्ट दरुस्त कराने में काफी समय लगा। फाल्ट ठीक करवा कर सप्लाई बहाल कर दी गई है।

एके सिंह, चीफ इंजीनियर