GORAKHPUR शुक्रवार को धनतेरस पर उमड़ी भीड़ के आगे पुलिस की तैयारी ध्वस्त हो गई। ट्रैफिक डायवर्जन के बावजूद सड़कों पर मनमानी तरीके से वाहनों के चलने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग घंटों जाम से जूझते रहे। उधर, बाजार में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पैदल गश्त किया। एसएसपी रामलाल वर्मा खुद बाजार में घूमकर हालात का जायजा लेते रहे। इस दौरान कुछ जगहों पर ड्यूटी में सुस्त पड़े पुलिस कर्मचारियों को एसएसपी ने डांट लगाई। देर शाम तक वह खुद बाजार में टहलते रहे।

दफ्तरों से निकलकर लोग पहुंचे बाजार

धनतेरस पर खरीदारी के लिए पहले से तैयारी चल रही थी। शुक्रवार शाम पांच बजे दफ्तरों के बंद होने पर लोगों ने बाजार का रुख किया। परिवार के साथ मार्केट करने निकले लोगों को कई जगहों पर जाम की प्रॉब्लम झेलनी पड़ी। शहर के गोलघर, बक्शीपुर, घंटाघर, अलीनगर, असुरन सहित कई जगहों पर भीड़ उमड़ी। पब्लिक की भीड़ की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। दुकानों तक पहुंचने की जल्दी में लोग जाम में फंस गए।

भीड़ वाली जगहों पर पहुंचे एसएसपी

शुक्रवार शाम मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी खुद निकले। घंटाघर सहित कई जगहों पर उन्होंने पैदल गश्त किया। एसएसपी के साथ एसपी सिटी हेमराज मीणा, सीओ कोतवाली अशोक पांडेय सहित भारी फोर्स बाजार में रही। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए उनसे पूछताछ की। त्योहार को देखते हुए एसएसपी ने मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया।